प्रेम और गोली : भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष और पार्षद के बेटे ने युवक पर चलाई गोली
⚫ जिस पर चलाई वह बचा
⚫ चलाने वाले के पैर में लगी गोली
⚫ कला मंच से जुड़ा है फरियादी युवा
⚫ फरियादी के दोस्त के साथ भी मारपीट
⚫ मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने उठाए सवाल
हरमुद्दा
हरदा, 14 मई। भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष व पार्षद अनिता अग्रवाल के बेटे सुमित अग्रवाल ने मंगलवार दोपहर को एक युवक की कनपटी पर पिस्टर रख फायर कर दिया। युवक को गोली नहीं लगी तो आरोपी ने दूसरा फायर किया, जो गोली खुद के पैर में ही लगी। आरोपी घायल हो गया। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने आरोपी सुमित पिता संतोष अग्रवाल को हिरासत में लेकर 452, 307, 294, 506 धारा मेें मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना शहर की तवा कालोनी में हुई। दोनों पक्षों में प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद हुआ है। आराेपी सुमित ने तवा कालोनी निवासी अर्पित गौर के मकान के पास जाकर अभिषेक गुर्जर की कनपटी पर फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली अभिषेक को नहीं लगी। इसके बाद आरोपी ने दोबारा फायर करने की कोशिश की जिसमें उसके ही पैर में गोली लग गई। आरोपी ने युवक अर्पित के साथ मारपीट भी की।
मोबाइल पर आया कॉल
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी अभिषेक ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह साईं मंदिर ड्रीमलैंड कालोनी रहता है। बिजली कंपनी में अस्थायी कर्मचारी है। मेरे दोस्त अर्पित गौर व रोहित सोनी टीम कला शास्त्रम का काम करते हैं। उसमें एक लड़की भी काम करती है। मंगलवार दोपहर 1 बजे मेरे मोबाइल पर सुमित अग्रवाल ने काल कर बोला कि आप उस लड़की को जानते हो।
कौन है अभिषेक गुर्जर
अभिषेक ने हा जवाब दिया। इसके बाद सुमित गुस्से में बोला तू कहां है, वहीं आता हूं और तुझे गोली मार दूंगा। अभिषेक अपने दोस्त अर्पित के घर तवा कालोनी आया, जहां सुमित अपनी कार क्रमांक एमपी 04 सीडब्ल्यू 7015 से आया। कार में रखी पिस्टल निकालकर बोला अभिषेक गुर्जर कौन है। अर्पित गौर ने उसे समझाना चाहा तो वह घर के अंदर आया और अर्पित को पीटा। अर्पित के सिर पर पिस्टल रख कर बोला तुझे निपटा दूंगा फिर मुझसे बोला कि तू मेरे रास्ते से हट जा। लड़की से बात नहीं करना। इसके बाद उसने गोली चलाई।
उठाए सवाल कांग्रेस प्रवक्ता ने – आचार संहिता के चलते पिस्टल कहां से आई
हरदा भाजपा की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनिता अग्रवाल के बेटे सुमित अग्रवाल की गुंडागर्दी सामने आई…। नशे में दो युवाओं पर चलाई पिस्टल? आचार संहिता के चलते पिस्टल कहां से आई…? यदि लाइसेंसी भी है तो जमा क्यों नहीं की…? या भाजपा नेत्री के पुत्र होने से इन्हें सरकारी संरक्षण प्राप्त है?
⚫ केके मिश्रा, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने इंटरनेट मीडिया पर उठाए सवाल