जब कलेक्टर ने पढ़ाया विद्यार्थियों को, तीन विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण

हरमुद्दा
शाजापुर 25 जुलाई। गुरुवार को कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत एक गुरु, शिक्षक के रूप में नजर आए। कलेक्टोरेट को छोड़कर डॉ. रावत न केवल जिले के स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे, अपितु विद्यार्थियों को पढ़ाया भी और शिक्षकों से कहा कि शिक्षक, शिक्षा की गुणवत्ता में गुणात्मक सुधार लाएं।
शिक्षा की गुणवत्ता परखने, विद्यालयों की स्थिति एवं शिक्षकों की उपस्थिति जानने के लिए कलेक्टर डॉ. रावत ने गुरुवार को ग्राम निपानिया डाबी के माध्यमिक एवं हाई स्कूल, ग्राम रिछोदा के प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय तथा ग्राम लड़ावद के माध्यमिक तथा हाईस्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया।

बच्चों की उपस्थिति कम

Screenshot_2019-07-25-21-57-48-668_com.google.android.gm
निपानिया डाबी के विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में बच्चों की कम उपस्थिति को देखते हुए कलेक्टर ने शिक्षकों से उपस्थिति बढ़ाने के लिए पालकों को प्रेरित करने के निर्देश दिए। वही निर्माणाधीन हाईस्कूल भवन को शीघ्र पूरा करने के लिए निर्माण एजेन्सी पीआईयू को भी दूरभाष पर निर्देश दिए।

शिक्षिका ने की गलती, अव्यवस्था दिखी
ग्राम रिछोदा के विद्यालयों के निरीक्षण में एक शिक्षिका संगीता नागर द्वारा बिना अनुमति परीक्षा देने, आकस्मिक अवकाश के आवेदन दिए बगैर अवकाश पर जाने तथा प्रधानाध्यापक द्वारा शाला की व्यवस्थाएं ठीक नहीं रखने पर दोनों को नोटिस देने के निर्देश दिए।

इंग्लिश ग्रामर का करवाया अध्ययन

Screenshot_2019-07-25-21-57-04-844_com.google.android.gm
ग्राम लड़ावद के विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने उपस्थित शिक्षकों से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए। यहां उन्होंने कक्षा 9 वी के विद्यार्थियों को इंग्लिश ग्रामर का अध्ययन भी कराया। कलेक्टर ने इन विद्यालयों में बच्चों को दिए जाने वाले मध्यान्ह भोजन का अवलोकन भी किया। इस दौरान प्रभारी डीपीसी राजेन्द्र शीप्रे एवं एपीसी वित्त संतोष राठौर साथ थे।

आंगनबाड़ी केन्द्र बंद, कार्यवाही के दिए निर्देश
ग्रामों के निरीक्षण के दौरान ग्राम मोरटा, रिछोदा तथा लड़ावद के आंगनबाड़ी केन्द्र बंद पाए जाने पर कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *