खेल सरोकार : रतलाम के पहले भारतीय टीम मैनेजर नियुक्त किए गए अमानत खान
⚫ बैंकाक थाईलैंड में होगी एशियन एथलेटिक्स प्रतियोगिता
⚫ प्रतियोगिता में भारतीय एथलेटिक्स दल भी होगा शामिल
⚫ 19 से 21 मई तक होगी प्रतियोगिता
हरमुद्दा
रतलाम, 17 मई। बैंकाक थाईलैंड में होने वाली एशियन एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए मध्यप्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमानत खान को भारतीय एथलेटिक्स टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है।
बैंकाक में 19 से 21 मई तक एशियन एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में भारतीय एथलेटिक्स दल भी भाग लेगा। भाग लेने वाले भारतीय दल का खान को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया नई दिल्ली द्वारा मैनेजर नियुक्त किया गया है। श्री खान रतलाम के पहले व्यक्ति है जिन्हें भारतीय दल का मैनजर बनाया गया है। भारतीय दल 18 मई को नई दिल्ली से रवाना होगा।
नियुक्ति पर हर्ष
श्री खान के मैनेजर नियुक्त होने पर रतलाम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन में साऊथ एशियन एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. ललित के भनोट, अध्यक्ष आदिल सुमरीवाला, उपाध्यक्ष मुमताज़ खान, सचिव रविंद्र चौधरी का आभार व्यक्त किया है। साथ ही रतलाम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश पुरोहित, उपाध्यक्ष डॉ. एस एस मौर्य, संयोजक श्रवण यादव, संयुक्त सचिव इकरार खान, पुरब परवार, तरुण पुरोहित, राकेश शर्मा, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. रूपेश फर्स्वाण आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।