उपलब्धि सरोकार : रतलाम का सी एम राइज विनोबा स्कूल लाइट हाउस घोषित, प्रदेश के 274 में से 68 का चयन

स्कूल शिक्षा विभाग की पहल, अन्य के लिए बताया प्रेरणा स्रोत

उप प्राचार्य राठौर को भेंट किया स्मृति चिह्न भोपाल में

हरमुद्दा
रतलाम, 18 मई। नगर के सी एम राइज विनोबा स्कूल को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लाइट हाउस के रूप में चिह्नित करके अन्य विद्यालयों के लिए प्रेरणा स्रोत बताया है। विगत दिवस भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में आयुक्त लोक शिक्षण शिल्पा गुप्ता ने विद्यालय के उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर और प्रधान अध्यापक सीमा चौहान को लाइट हाउस का स्मृति चिह्न भेंट किया। म प्र के 274 सी एम राइज स्कूल्स में से कुछ पैरामीटर्स के आधार पर 68 विद्यालय लाइट हाउस के रूप में चयन किए गए है।


विद्यालय की प्राचार्य संध्या वोरा के अनुसार लाइट हाउस विद्यालय के माध्यम से गुणवत्ता और निरंतरता की श्रेष्ठ शिक्षण परम्परा को अन्य विद्यालयों तक भी ले जाया जाएगा।

शिक्षकों के प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम अनुकरणीय

उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि विद्यालय में आने वाले समय मे अन्य शासकीय विद्यालयों के लिए सीखने-सीखाने की एक प्रक्रिया शुरू होगी जिसमें स्कूल प्रैक्टिसेज, टीम बिल्डिंग प्रोसेस, एकेडमिक उन्नयन, स्टैक होल्डर की भागीदारी सहित सभी विद्यालय से जुड़े विषय रहेंगे। स्मरणीय रहे सी एम राइज विनोबा रतलाम का एकमात्र शासकीय विद्यालय है, जहां अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यमों में कक्षा 1 से 12 तक की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है। विद्यालय के परीक्षा परिणाम, अन्य गतिविधियों में सफल भागीदारी सहित शिक्षकों के प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम अनुकरणीय है।

उपलब्धि पर दी शुभकामना

विद्यालय की इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी के सी शर्मा,सहायक संचालक राहुल मंडलोई, योजना अधिकारी जितेंद्र जोशी आदि ने विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *