दर्दनाक हादसा : रतलाम जिले की कार मनासा के पास हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 6 घायल
⚫ दो पुरुष, दो युवती, दो बच्चियों घायल
⚫ दो बच्चों को आई मामूली चोट
⚫ बड़ी मशक्कत के बाद कार में से निकाला लोगों ने
⚫ एंबुलेंस की मदद से पहुंचाया अस्पताल
हरमुद्दा
बदनावर/नागदा, 18 मई। रतलाम इंदौर मार्ग पर रतलाम जिले की कार धार जिले के मनासा के पास खड़े ट्रक में जा घुसी। कार आगे से चकनाचूर हो गई। आसपास के लोगों ने मदद करते हुए बड़ी मुश्किल से अंदर फंसे हुए सभी को निकाला। कार में एक पुरुष की मौत हो गई है वहीं दो पुरुष, दो युवती दो बच्चे घायल हुए हैं। एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया है। सभी की पहचान नहीं हो पाई है। अपुष्ट जानकारी के अनुसार कार में सवार सेजावता के रहने वाले हो सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार नागदा -कानवन मार्ग के किनारे खड़े ट्रक क्रमांक JH01AS 3863 में पीछे से आ रही तेज़ रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक MP43 ZE9779 टकरा गई। जिसके के कारण कार में सवार एक पुरुष की मौत हो गई। दो पुरुष दो महिला और दो बच्चियों घायल हुए हैं।सूचना मिलने पर पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को धार अस्पताल रैफर किया गया। कार सवार सभी लोग रतलाम आ रहे थे।
कार में मिला एक आधार कार्ड
घायलों की पहचान स्पष्ट नहीं हुई है। लेकिन सामान्य रूप से घायल हुई छोटी बच्चिया घबराते हुए अपना पता रतलाम के समीप स्थित सेजावदा बता रही है। दुर्घटनाग्रस्त कार से राहुल पिता राजेंद्र सिंह सोनगरा नाम का आधार कार्ड मिला है।