सामाजिक सरोकार : शतक वीर रक्तदाता गोविंद काकानी का पुणे की टीम द्वारा सम्मान
⚫ विश्व रक्तदाता दिवस पर आयोजन
⚫ श्री काकानी ने 1980 में शुरू किया था सफर रक्तदान का
हरमुद्दा
रतलाम, 14 जून। सन 1980 में जनकल्याण रक्त पेड़ी पुणे द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान की शुरुआत करने वाले रतलाम के शतक वीर रक्तदाता गोविंद काकानी का पुणे की टीम द्वारा सम्मान किया गया।
मानव सेवा समिति रक्त केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम में टीम के विट्ठल कानडे, राकेश पाटिल, डॉ. दीपक परबत, माधव चौधरी, निलेश टिंगरे एवं प्रशांत पाटिल द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में रतलाम आकर सम्मान किया गया।
सम्मान कर महसूस कर रहे हैं गौरवशाली
पुणे के मित्र मंडल ने व्हाट्सएप के माध्यम से लगातार जानकारी एकत्रित कर अपने यहां से रक्तदान करने की शुरुआत करने वाले समाजसेवी श्री काकानी का सम्मान करते हुए कहा कि आपने पुणे से जो सेवा कार्यों की शुरुआत की है, उसे लगातार विस्तार कर अनेक क्षेत्रों रक्तदान, नेत्रदान, लावारिस अंतिम संस्कार, मानसिक रोगी को ठीक कर उन्हें घर भिजवाना, बिछड़े को घर पहुंचना, धार्मिक कार्यों में सक्रिय योगदान के वीडियो एवं समाचार पत्रों की कटिंग गूगल के माध्यम से देखने को मिल रही है। जिसको देखकर हम सभी को बहुत प्रसन्नता होती है। आज हम सब आपका सम्मान कर अपने आप को गौरवशाली महसूस कर रहे हैं।
यादों को किया सांझा
अपने सम्मान में समाजसेवी गोविंद काकानी ने सभी पधारे दोस्तों का हृदय से धन्यवाद करते हुए पुणे की पुरानी यादों को साझा किया। उनके आग्रह को स्वीकार कर शीघ्र पूना परिवार सहित आने का आश्वासन दिया।