सामाजिक सरोकार : विद्युत मंडल के त्रिवेणी झोन का मेंटेनेंस रविवार को, 4 घंटे से अधिक समय तक नहीं मिलेगी बिजली

बिना बिजली बाजार होंगे प्रभावित

दर्जनों कॉलोनी और मोहल्लों में रविवार की छुट्टी पर असर

जागरूकजन पानी की टंकियां कर लें पूरी

साफ सफाई हो सकता है विलंब

हरमुद्दा
रतलाम 22 जून। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत मंडल रतलाम के त्रिवेणी झोन का मेंटेनेंस कार्य रविवार को सुबह से शुरू होगा। इसके चलते 4 घंटे से अधिक समय के लिए दर्जनों बोलो कॉलोनी और बाजारों में विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा। रविवार की साफ सफाई और पानी की जरूरत के मद्देनजर जागरूकजन अपनी टंकियों को समय रहते भर सकते हैं।

विद्युत मंडल के सूत्रों के अनुसार 33/11 केवी त्रिवेणी उपकेंद्र का मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इसके चलते बाजार, कालोनियों और मोहल्ला क्षेत्रों का विद्युत प्रदाय प्रातः 8:30 से 12:30 बजे तक बंद रहेगा। कार्य पूरा करने में अधिक समय भी लग सकता है। रविवार की छुट्टी पर असर हो सकता है।

यह क्षेत्र होंगे प्रभावित

विद्युत मेंटेनेंस के चलते मोती नगर, बाजना बस स्टैंड, लक्कड़पीठा रोड, चांदनी चौक, गोल चक्कर, वी.के.मार्केट, गणेश देवरी, नोलाईपुरा, माणकचौक पुलिस थाना, जस्सूपन्ना की हवेली, झालानी कॉलोनी, तोपखाना, बजाजखाना, धनजी बाई का नोहरा, नीमचौक, हरदेवलाला की पिपली, लौहार रोड, कनेरी रोड, पुलिस हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, डोंगरे धाम कॉलोनी, आर.के. नगर, धोलावाड़ रोड, ग्लोबस कॉलोनी, सूरजश्री कॉलोनी, सूरजश्री एक्सटेंशन, धीरजशाह नगर, सैफी नगर, गौड गृह निर्माण कॉलोनी, राम नगर, करण नगर, ओसवाल नगर, शुभम सिद्धिविनायक कॉलोनी, रुद्राक्ष गोल्ड कॉलोनी, साईं श्री कॉलोनी, टाटानगर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, दीनदयाल नगर, अमृत सागर तालाब, त्रिवेणी मेला ग्राउंड, त्रिपोलिया गेट, त्रिवेणी रोड, तेजा नगर, बालाजी नगर, रामगढ़, हनुमान रुंडी, कसारा बाजार, संत रविदास चौक, शुभम रेसिडेंसी इत्यादि क्षेत्रों का विघुत प्रदाय प्रातः 8:30 से 12:30 बजे तक बंद रहेगा। कार्य के अनुसार समय कम या ज्यादा हो सकता है। उपभोक्ताओ से सहयोग की अपेक्षा की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *