वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे "मानव हिताय-मानव सुखाय" पर आधारित हुआ आनन्‍दक सम्‍मेलन -

“मानव हिताय-मानव सुखाय” पर आधारित हुआ आनन्‍दक सम्‍मेलन

1 min read

हरमुद्दा
नीमच 28 जुलाई। “मानव हिताय-मानव सुखाय” पर आधारित जिलास्‍तरीय आनन्‍दक सम्‍मेलन रविवार को जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में हुआ। जिलास्‍तरीय आनन्‍दक सम्‍मेलन में भोपाल, उज्‍जैन से आए अतिथिगण शिरीष सुमन शर्मा, आयोजन के संबंध में बताया कि इस कार्यक्रम को ग्रामीण एवं क्षैत्रों में विभिन्‍न खेल गतिविधियों के माध्‍यम से आगे बढ़ाना है। अल्‍पविराम का आयोजन कर स्‍वयं को बदलने एवं दूसरों तक आंनद पहुचाने एवं किसी कार्य में साथ देकर उसकी मदद करेंगे। आज बहुत ही आवश्‍यक है, कि हम खुशहाल, हेप्‍पीनेस, बुजुर्गो की सेवा आदि ऐसे अन्‍य माध्‍यमों से आनन्‍दमय जीवन स्‍वयं भी बनाए। जिला पंचायत अध्‍यक्ष अवंतिका जाट ने कहा हमें ऐसे प्रयास करना चाहिए जिससे आमजन खुशहाल रहे।

सुकून को तलाशना वर्तमान में बहुत जरूरी
एडीएम विनयकुमार धोका ने कहा कि कार्यक्रम को ग्रामीण क्षैत्रों के साथ-साथ नगरीय क्षैत्रों में भी बढ़ावा दिया जाना चाहिए। अल्‍पविराम कार्यक्रम विभिन्‍न विभागों में लागू किया जा रहा हैं। रोजमर्रा के कार्यो से वक्‍त निकाल कर सुकून को तलाशना वर्तमान में बहुत जरूरी है। कार्यक्रम में उपस्थितजनों को प्रजेन्‍टेशन के माध्‍यम से भी जानकारी दी गई।

यह सब हुआ आयोजन में
कार्यक्रम के तहत राज्‍य आनन्‍द संस्‍थान, अल्‍पविराम, फ्रिडम ग्‍लास, लाईफ बैलेन्‍स शीट, आनन्‍द वाटिका में स्‍वयं के द्वारा पौधारोपण वीडियो प्रदर्शन, समूह चर्चा, समापन सत्र आनन्‍दों के अनुभव साझा करना, प्रमाण पत्र वितरण, रक्‍तदान शिविर एवं पौधारोपण भी हुआ।

यह थे मौजूद
जिला पंचायत अध्‍यक्ष अवंतिका जाट, धनसिंह कैथवास, जिला पंचायत सीईओ भव्‍या मित्‍तल, एडीएम विनयकुमार धोका, अतिरिक्‍त जिला पंचायत सीईओ अरविंदसिंह डामोर, एसडीएम एसएल शाक्‍य, कार्यक्रम के प्रभारीगण डॉ. राजेश पाटीदार, कमलाशंकर विश्‍वकर्मा, मुकेश करूआ, सुनील चंदेल, नारायण सिंह कुशवाह, नरेन्‍द्र व्‍यास, ज्ञानवर्धन श्रीवास्‍तव, राज्‍य आनन्‍द संस्‍थान के सदस्‍यगण, बडी संख्‍या में प्रतिभागीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *