दर्दनाक हादसा : बरवड़ रोड पर हुए हादसे में दो व्यक्तियों की मौत एक गंभीर घायल, किस वाहन से हुई दुर्घटना स्पष्ट नहीं
⚫ एक ही बाइक पर सवार थे तीनों
⚫ सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर
⚫ सभी को पहुंचाया अस्पताल
⚫ किसी की भी नहीं हुई अभी तक शिनाख्त
हरमुद्दा
रतलाम 29 जुलाई। रतलाम बांसवाड़ा मार्ग पर शहर से कुछ किलोमीटर दूर बरवड़ रोड पर शाम भीषण सडक हादसा हुआ। दुर्घटना में मोटर साइकिल पर सवार तीन युवकों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत दो को मृत घोषित कर दिया। एक का उपचार चल रहा है। किसी की भी अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है
आमजन की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस
प्रारंभिक तौर पर मिली सूचनाओं के अनुसार, तीनों युवक एक ही मोटर साइकिल पर सवार थे और सामने से आ रहे किसी वाहन से उनकी भिडन्त हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इनकी भिडन्त किस वाहन से हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। मृतकों और घायल युवक की शिनाख्त भी नहीं हो पाई है। 108 एम्बुलेंस को इस दुर्घटना की सूचना किसी नागरिक ने दी थी। एम्बुलेंस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। घायल युवक व मृतकों को मेडीकल कालेज लेकर गई।
सभी की उम्र 30 से 35 साल के बीच
एम्बुलेंस के ड्राइवर व अन्य स्टाफ स्टाफ से मिली जानकारी के अनुसार जब वे घटनास्थल पर पंहुचे थे। उस समय कोई अन्य वाहन वहां मौजूद नहीं था। इसलिए यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि दुर्घटना कैसे हुई। बताया जाता है कि मृतकों की आयु 30 से 35 वर्ष की रही होगी। इसी तरह घायल युवक भी इसी आयु वर्ग का प्रतीत होता है। घायल युवक का मेडीकल कालेज में उपचार किया जा रहा है।