वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सामाजिक सरोकार : "सामुदायिक भागीदारी" पर नोडल अधिकारी का क्षेत्रीय भ्रमण -

सामाजिक सरोकार : “सामुदायिक भागीदारी” पर नोडल अधिकारी का क्षेत्रीय भ्रमण

1 min read

“कैरियर इज मैन, बाकी सब फेल” विषय पर छात्राओं को किया जागरूक

हिंसा से पीड़ित महिला और बालिकाओं को भेजे वनस्टॉप सेंटर

बालिकाओं की वेशभूषा के चयन पर दी सीख

हरमुद्दा
रतलाम, 31 जुलाई। हब सप्ताह के तहत शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय और श्री सांई इंस्टीट्यूट टेक्नॉलॉजी रतलाम में सामुदायिक भागीदारी पर क्षेत्रीय भ्रमण किया गया। उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकगणों को हब नोडल अधिकारी एवं सहायक संचालक अंकिता पंड्या ने हब के बारे में बताते हुए 100 दिवसीय गतिविधियों की साप्ताहिक रूप से पृथक-पृथक रूप में आयोजन की जानकारी दी।

जिला रतलाम अन्तर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा के सफल नेतृत्व में हब नोडल अधिकारी एवं सहायक संचालक अंकिता पण्ड्या द्वारा सहायोगी टीम साथी यशोदाकुंवरा राजावत, जिला समन्वयक सुनील सेन, जिला समन्वयक प्रफुल्ल भट्ट, डीईओ पीएमएमवीव्हाय ईमरान अहमद, ऑपरेटर अभिषेक श्रीवास्तव के साथ रतलाम विकासखण्ड में क्षेत्रीय भ्रमण किया गया।

साइबर क्राइम से बचाव और विभिन्न हेल्पलाइन के वितरित किया पंपलेट

भ्रमण के दौरान सुश्री पण्ड्या द्वारा अवगत कराया गया कि हब फॉर इंपावरमेंट ऑफ वूमेन जिला स्तर पर संचालित है जिसमें महिला सशक्तिकरण एवं अन्य मुद्दों पर कार्य किया जा रहा है। हब नोडल अधिकारी पण्ड्या के नेतृत्व में टीम ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को साईबर क्राईम से बचाव और विभिन्न हेल्प लाईन नंबर पर जारी पंपलेट वितरित किए गए।

“कैरियर इज मैन, बाकी सब फेल” पर दी जानकारी

यशोदाकुंवर राजावत द्वारा छात्र-छात्राओं को मुख्य लक्ष्य “कैरियर इज मैन, बाकी सब फेल” पर धारा प्रवाह उद्बोधन दिया। साथ-ही-साथ छात्र-छात्राओं को वनस्टॉप सेण्टर से दी जाने वाली सहायता के बारे में बताया और अपील की कि यदि उनके परिवार, आस-पास या समाज में कोई महिलाएं या बालिकाएं हिंसा से पीड़ित है तो छात्र-छात्राएं समाज में जागरूकता लाकर उन्हें वनस्टॉप सेण्टर भेजे ताकि पीड़ित महिला को राहत मिल सके।

परिधान चयन पर दी सीख

श्रीमती राजावत द्वारा बालिकाओं को सुसंयत वेशभूषा की प्रशंसा की गई। इसके साथ ही भविष्य के लिए आगाह किया कि बालिकाओं को स्थान, परिक्षेत्र को देखते हुए परिधान का चयन करना चाहिए ताकि समाज में स्वच्छ वातावरण के साथ स्वच्छ सोच निर्मित हो सके। 

यह थे मौजूद

आयोजन में शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम से प्राचार्य डॉ. सुरेश कटारिया, डॉ. मंगलेश्वरी जोशी, डॉ. कन्हैया सखलेचा, महिला बाल विकास पर्यवेक्षक हेमलता वासेन, सुश्री हेमलता गेहलोत, ऑंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरस्वती चौहान, संगीता नीलकण्ठ, मीना गोराणा, अंजलि मेहरा, मंजुला चौहान, ब्लॉक समन्वयक रोशनी भूरिया उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *