दर्दनाक हादसा : कार और बस में भीषण टक्कर, बस गिरी 20 फीट नीचे, आधा दर्जन से अधिक की मौत, तीन दर्जन से अधिक घायल
⚫ डिवाइडर तोड़कर कार आई दूसरी लाइन में
⚫ कार से टक्कर के बाद बस गिरी नीचे
⚫ सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन पहुंचा मौके पर
⚫ सभी को पहुंचाया अस्पताल
हरमुद्दा
इटावा, 4 अगस्त। उत्तर प्रदेश के इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शनिवार रविवार की दरमियानी रात भीषण सड़क हादसा हो गया। रायबरेली से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस एक कार से टक्कर के बाद अनियंत्रित हो गई और एक्सप्रेस वे से नीचे जा गिरी। हादसे में अब तक 7 यात्रियों की मौत हुई है, जबकि 45 घायल हैं। सूचना मिलने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत तथा बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को इटावा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
हादसा इटावा शहर के थाना ऊसराहार क्षेत्र के तहत आने वाले लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर चैनल नंबर 129 के नजदीक हुआ। नागालैंड नंबर की बस में सवार करीब 70 लोग रायबरेली से दिल्ली जा रहे थे। कार सवार लोग आगरा से लखनऊ जा रहे थे। चार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
कार ड्राइवर को लगी झपकी हुआ हादसा
घायलों ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि हादसा कार के ड्राइवर को नींद की झपकी लगने से हुआ। अचानक कार का बैलेंस बिगड़ा और वह सड़क के बीचों-बीच लगे लोहे के डिवाइडर को तोड़कर दूसरी सड़क पर आ गई और बस से भिड़ गई। टक्कर लगने के बाद बस एक्सप्रेस-वे से उतरकर नीचे सड़क पर गिर गई। सड़क पर गिरते ही पैसेंजरों में चीख पुकार मच गई। कार पलटियां खाते हुए दूर जाकर गिरी।
लोगों ने अपनी गाड़ियों में भी घायलों को पहुंचाया अस्पताल
राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीमें मौके पर पहुंची। एंबुलेंस को लोगों ने पहले ही फोन कर दिया था। ग्रामीणों और राहगीरों ने पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। कुछ घायलों को लोगों ने अपनी गाड़ियों में अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।