वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे यात्रा सरोकार : वडोदरा मंडल में जल जमाव के कारण रतलाम मंडल से गुजरने वाली ट्रेने प्रभावित -

यात्रा सरोकार : वडोदरा मंडल में जल जमाव के कारण रतलाम मंडल से गुजरने वाली ट्रेने प्रभावित

1 min read

आधा दर्जन से अधिक सवारी गाड़ियां चलेंगी परिवर्तित मार्ग से

बाजवा स्टेशन पर भारी-बारिश से जल जमाव

हरमुद्दा
रतलाम 26 अगस्त। पश्चिम रेलवे वडोदरा मंडल के बाजवा स्‍टेशन पर भारी बारिश से जल जमाव होने के कारण रतलाम मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेने परिवर्तितमार्ग से चलेगी।

जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है।

⚫ 26 अगस्‍त, 2024 को अहमदाबाद से चलनेवाली गाड़ी संख्‍या 12917 अहमदाबाद निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस वाया आणंद-डाकोर-गोधरा चलेगी।

⚫ 26 अगस्‍त, 2024 को वेरावल से चलने वालीगाड़ी संख्‍या 11465 वेरावल जबलपुर एक्‍सप्रेस वाया आणंद-डाकोर-गोधरा चलेगी।

⚫ 26 अगस्‍त, 2024 को गांधीनगर कैपिटल सेचली गाड़ी संख्‍या 19309 गांधीनगर कैपिटल इंदौर शांति एक्‍सप्रेस वाया आणंद-डाकोर-गोधरा चलेगी।

⚫ 26 अगस्‍त, 2024 को अहमदाबाद से चली गाड़ीसंख्‍या 12947 अहमदाबाद पटना एक्‍सप्रेस वाया आणंद-डाकोर-गोधरा चलेगी।

⚫ 26 अगस्‍त, 2024 को अहमदाबाद से चली गाड़ी संख्‍या 19167 अहमदाबाद वाराणसी साबरमती एक्‍सप्रेस वाया आणंद-डाकोर-गोधरा चलेगी।

⚫ 26 अगस्‍त, 2024 को अहमदाबाद से चली गाड़ी संख्‍या 04168 अहमदाबाद आगरा कैंट स्‍पेशल वाया आणंद-डाकोर-गोधरा चलेगी।

⚫ 25  अगस्‍त, 2024 को बनारस सिटी से चली गाड़ी संख्‍या 19168 बनारस सिटी अहमदाबाद एक्‍सप्रेस वाया गोधरा -डाकोर-आणंद चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *