कला सरोकार : पार्श्व गायक मुकेश को कलाकारों ने दी स्वरांजलि

अनुनाद सांस्कृतिक सेवा एवं जनकल्याण समिति के बैनर तले आयोजन

सुमधुर गीतों से बांधा समां

कलाकारों और सेवा भावियों का किया सम्मान

हरमुद्दा
रतलाम, 29 अगस्त। अनुनाद सांस्कृतिक सेवा एवं जनकल्याण समिति द्वारा पार्श्वगायक मुकेश की पुण्यतिथि पर स्वरांजलि कार्यक्रम ‘कहीं चल न देना छोड़कर’ का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर संस्था के कलाकारों प्रदीप पंवार, संजय परसाई ‘सरल’, अशोक शर्मा, मनोज जोशी,अयूब खान, अल्फिया खान, शोभा शेर, पायल वैष्णव, कुलदीप शर्मा, विनोद सोलंकी आदि कलाकारों ने मुकेश के सुमधुर गीतों से समां बांध दिया।

गीतों की प्रस्तुति देते हुए कलाकार

जन कल्याण के भी हुए आयोजन

अनुनाद ने एक वर्ष के अंतराल में पार्श्व  गायक मो. रफी,किशोर कुमार,मुकेश, लता मंगेश्कर, गायक केके  के जन्मोत्सव एवं पुण्य स्मरण दिवस के आयोजनों के साथ ही जनकल्याण के आयोजन किए गए।

कलाकारों और सेवा भावियों का किया सम्मान

इस अवसर पर संस्था संरक्षक वरिष्ठ अभिभाषक सुरेन्द्र शर्मा ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि  संस्था द्वारा साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लेखक, कलाकारों एवं सेवाभावियों का सम्मान भी किया गया।  कार्यक्रम का सुमधुर संचालन आशीष दशोत्तर ने किया। आभार संस्था अध्य्क्ष अजीत जैन ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *