सामाजिक सरोकार : शिक्षक बने विद्यार्थियों ने लंच ब्रेक तक पढ़ाया कक्षाओं में, उसके बाद उन्होंने किया अपने शिक्षको का सम्मान
⚫ शिक्षक दिवस पर विद्यार्थी ही बने शिक्षक
⚫ प्रस्तुत किए कृतज्ञतापूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम
हरमुद्दा
रतलाम, 5 सितंबर। सी एम राइज विनोबा रतलाम में शिक्षक दिवस अनूठे ढंग से मनाया गया। पहले तीन कालखंड तक विद्यार्थी शिक्षक बनें और उन्होंने शिक्षकों के स्थान पर कक्षाओं में पढ़ाया। शिक्षक अन्य विद्यार्थियों के साथ पीछे बैठकर सहभागी बनें। कक्षा 1 से 12 तक 36 पीरियड की टीचिंग विद्यार्थियों द्वारा की गई।
छात्र संघ द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस के अवसर पर लंच ब्रेक के पहले विद्यार्थियों ने अध्यापन की कमान संभाली।
विद्यार्थियों ने स्वयं सारे शिक्षकों के लिए हाथों से अलग-अलग तरह के कार्ड बनाए, कपड़े से बने सुंदर-सुंदर बैज बनाए।
अध्यापन की कमान संभाले हुए विद्यार्थी
कम लागत में किया काम
कार्यक्रम का संचालन छात्रसंघ सदस्यों ने ही किया और शिक्षकों को कार्ड, बॉलपेन भेंट कर उन्हें बैज पहनाए।
विद्यालय परिसर की सजावट से लेकर मंच सज्जा तक कम लागत की सामग्री से विद्यार्थियों ने मिलकर किया। इसके लिए उन्होंने पूर्व बैठक कर जिम्मेदारिया तय की और गरिमामय आयोजन किया। स्मरण रहे कि सी एम राइज विनोबा रतलाम वैश्विक संस्था T-4 एजुकेशन द्वारा नवाचारों की श्रेणी में चयनित टॉप-10 में शुमार है और मप्र सरकार द्वारा घोषित लाइट हाउस विद्यालय है।