वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे धर्म संस्कृति : 47 वें श्रीमद भागवत ज्ञानयज्ञ का संगीतमय आयोजन 12 सितम्बर से -

धर्म संस्कृति : 47 वें श्रीमद भागवत ज्ञानयज्ञ का संगीतमय आयोजन 12 सितम्बर से

श्रीमद् भागवत गीता पर्व सप्ताह ट्रस्ट बोर्ड श्री मेढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज के विनर चले आयोजन

आचार्य श्री योगेश्वर शास्त्री श्रवण करवाएंगे श्रीमद् भागवत कथा

बुधवार को समारोह पूर्वक मंदिर ले गए श्रीमद् भागवत ग्रंथ

हरमुद्दा
रतलाम 11 सितम्बर। श्रीमद् भागवत गीता पर्व सप्ताह ट्रस्ट बोर्ड श्री मेढ़ क्षत्रिय मारवाड़ी स्वर्णकार समाज रतलाम के द्वारा श्री शेषनारायण मंदिर भरावा की कुई पर 12 सितम्बर  से  47 वां श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ का संगीतमय आयोजन किया जा रहा है।

व्यास गादी पर पुज्य गुरुदेव आचार्य श्री योगेश्वर जी शास्त्री के मुखारबिन्द से 7 दिवस संगीतमय श्रीमद् भागवत सरिता प्रवाहित होगी। बुधवार को भागवत पोथी स्थापना सुतारों के मंदिर चांदनी चौक से बदारकर सिर पर रखकर श्री शेष नारायण मंदिर भरावा की कुई पर लाया गया । जिसमें सिर पर पोथी रखकर चंवर ढोलते हुए पोथी यात्रा के रूप में श्री शेष नारायण मंदिर लाया गया। 12 सितम्बर से शुरू होने वाली श्रीमद् भागवत कथा दोपहर 12 से सायं 5 बजे तक श्री शेष नारायण मंदिर भरावा की कुई पर होगी । ट्रस्ट बोर्ड ने समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ लेने का आग्रह किया।

यह के मौजूद

ट्रस्ट बोर्ड अध्यक्ष गजाधर जागंलवा, संस्थापक अध्यक्ष नवनीत सोनी, संजय अग्रोहा, राजकुमार देवाल, जगदीश भामा, शैलेन्द्र संगट, कैलाश सोनी, कपूर सोनी, मोतीलाल मींडिया, राजेन्द्र, शैलेन्द्र मंडवारा, राजेश खेजडवाल, राजेश कुमार जांगलवा, गोपाल कंडेल, प्रदीप सदेवड़ा, पवन ढल्लीवाल आदि समाजजन उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *