नवोदय विद्यालय : चयन परीक्षा 2025 के ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ाई, अब अंतिम तिथि 23 सितंबर

आलोट, बाजना एवं जावरा विकासखंड के निवासी आलोट के लिए कर सकेंगे आवेदन

पिपलोदा, रतलाम, सैलाना विकासखंड के रहवासी कालूखेड़ा के लिए कर सकेंगे आवेदन

18 जनवरी 2025 को होगी परीक्षा

हरमुद्दा
रतलाम, 18 सितंबर। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट के लिए चयन परीक्षा 2025 के ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण करने की अंतिम तिथि नवोदय विद्यालय समिति के निर्देशानुसार 16 सितंबर से बढ़ाकर 23 सितंबर 2024 कर दी गई है। जिले के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कालूखेड़ा और आलोट में प्रवेश के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं चयन परीक्षा 18 जनवरी 2025 को होगी।

कालूखेड़ा  विद्यालय में जिले के पिपलोदा, रतलाम, सैलाना विकास खंडो के अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी परीक्षा आगामी 18 जनवरी 2025 को प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक जिले के रतलाम, सैलाना, पिपलोदा विकास खंडो के विभिन्न परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी।

नवोदय विद्यालय आलोट के लिए भी अब अंतिम तिथि 23 सितंबर

इसी प्रकार पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट के लिए चयन परीक्षा 2025 के ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण करने की अंतिम तिथि नवोदय विद्यालय समिति के निर्देशानुसार 16 सितंबर से बढ़ाकर 23 सितंबर 2024 कर दी गयी है। जो विद्यार्थी वर्तमान में मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 वी में अध्ययनरत होकर रतलाम जिले के आलोट, बाजना एवं जावरा विकासखण्ड के निवासी भी हो वे किसी भी ऑनलाइन केंद्र से आवेदन कर सकते है। आवेदक की जन्मतिथि 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के मध्य होना चाहिये एवं कक्षा 3 एवं 4 में भी उतीर्ण होकर कक्षा 5 में अध्ययनरत होना चाहिये।

 यह दस्तावेज जरूरी

आवेदन के लिए अभ्यर्थी पांचवी कक्षा में जिस विद्यालय में अध्ययनरत है उस विद्यालय के प्रधान अध्यापक द्वारा प्रति हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र, अभ्यर्थी का फोटो, अभ्यर्थी का हस्ताक्षर, अभिभावक के हस्ताक्षर, आधार कार्ड आदि दस्तावेज की जरूरत होगी। अभ्यर्थी का जन्म 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच होना जरूरी है। अभ्यर्थी रतलाम जिले के पिपलोदा, रतलाम एवं सैलाना विकासखण्डों के विद्यालयों में अध्यनरत एवं निवासी होना आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *