वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सामाजिक सरोकार : छात्र-छात्राएं खेल खेल में देंगे 11 जीवन कौशल की रोचक तरीके से शिक्षा -

सामाजिक सरोकार : छात्र-छात्राएं खेल खेल में देंगे 11 जीवन कौशल की रोचक तरीके से शिक्षा

1 min read

सक्षम जीवन कौशल कार्यक्रम का हुआ तीन दिवसीय प्रशिक्षण

कन्या शिक्षा परिसर सैलाना में हरेक माध्यमिक विद्यालय के एक-एक शिक्षक हुए शामिल

हरमुद्दा
सैलाना/रतलाम, 23 सितंबर। सक्षम जीवन कौशल कार्यक्रम के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण में कार्यक्रम हुआ। सैलाना विकासखंड के प्रत्येक माध्यमिक विद्यालय से एक-एक शिक्षक को जीवन कौशल का प्रशिक्षण कन्या शिक्षा परिसर सैलाना में दिया गया।

सक्षम कार्यक्रम से जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन.एल. हाड़ा, विकासखंड प्रबंधक योगेंद्र सिंह उमठ, कैलाश राठौर, पूजा साहू एवं पदमा जोशी का भी विशेष योगदान रहा।

जीवन परिचय की रोचक तरीके से दी जाएगी शिक्षा

सक्षम जीवन कौशल कार्यक्रम के तहत माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं खेल खेल में 11 जीवन कौशल की शिक्षा प्राप्त करेंगे। जिसमें स्व-जागरूकता, अनुकूलन क्षमता, समस्या समाधान, निर्णय क्षमता, समझौता वार्ता, सहयोगात्मकता, संवाद, आत्म प्रबंधन, रचनात्मकता जैसे जीवन कौशल की रोचक तरीके से शिक्षा दी जाएगी।

इन सभी का मिला मार्गदर्शन

इस तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि के रूप में सैलाना एसडीओपी सुश्री नीलम बघेल, बीईओ नारायण उपाध्याय, बीआरसी नरेंद्र कुमार पासी, जे.एस. हाड़ा, कन्या शिक्षा परिसर, सैलाना से प्राचार्य  दिलीप पाटीदार एवं डाँ.दुर्गाराम चौधरी का सहयोग एवं मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ।

इन्होंने दिया प्रशिक्षण

विकासखंड से मास्टर ट्रेनर रीना पाटीदार, अंजुम खान, सीमा कनेरिया, अभिराज सिंह सिसोदिया एवं सुधीर कारपेंटर, रामकरण कनेरिया ने प्रशिक्षण दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *