सामाजिक सरोकार : मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यूनियन ने मनाया काला दिवस
⚫ चारों काली श्रम संहिताओं रद्द करने की मांग
⚫ एसडीएम को दिया ज्ञापन
हरमुद्दा
रतलाम 23 सितंबर। चारों काली श्रम संहिताओं रद्द करने की मांग पर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यूनियन ने आज काला दिवस मनाया। अपनी लंबित मांगों को लेकर एक ज्ञापन एस डी एम राधिका महंत को सौंपा।
यह जानकारी देते हुए रतलाम शाखा अध्यक्ष अभिषेक जैन ने बताया कि पूरे देश में आज एक अभियान के तहत् सेल्स रिप्रेजेंटेटिव को न्यूनतम वेतन, सेल्स प्रमोशन एंप्लॉयज एक्ट को लागू करने, दवाओ पर 0 प्रतिशत जी एस टी करने की मांगो के साथ साथ श्रम संहिताओं को रद्द करने के लिए एक रैली निकालकर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में ज्ञापन सौंपा।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर प्रादेशिक उपाध्यक्ष अश्विनी शर्मा, मनोज असाटी रविन्द्र शर्मा, संजय व्यास, अविनाश पोरवाल, चिंटु कुमार, रविन्द्र शर्मा, उपस्थित थे।।