धर्म संस्कृति : प्रभु प्रेमी संघ के बैनर तले हुआ प्रार्थना सत्संग
⚫ संस्था पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया प्रार्थना सत्संग का शुभारंभ
⚫ ऑडियो प्रवचन में स्वामी जी ने कहा “पर्यावरण के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी का करें निर्वहन”
हरमुद्दा
रतलाम, 23 सितंबर। जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर पूज्यपाद स्वामी अवधेशानंद गिरिजी महाराज द्वारा स्थापित प्रभु प्रेमी संघ शाखा रतलाम के तत्वावधान में प्रार्थना – सत्संग का कार्यक्रम कस्तूरबा नगर स्थित सुमंगल गार्डन में आयोजित किया गया। आयोजन के लाभार्थी संजय सोनी एवं उनके परिजन थे।
यह जानकारी देते हुए राकेश पोरवाल ने बताया कि प्रारम्भ में संस्था अध्यक्ष हरीश सुरोंलिया एवं सचिव प्रमोद राघव ने दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना – सत्संग का शुभारंभकर पूज्यपाद स्वामीजी के चित्र पर माल्यार्पण किया। मंगलाचरण भगवत नामसंकीर्तन एवम् सुमधुर भजन भूषण व्यास, राजऋषि दुबे एवं भक्तगण द्वारा प्रस्तुत किए गए।
पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी का करें निर्वाह
तत्पश्चात् स्वामी अवधेशानंदजी का आडिओ प्रवचन जिसमें “पर्यावरण के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी” को स्वामीजी ने विस्तृत रूप से रेखांकित करते हुए कहा कि हमारी साँसे ,पेड़ -पौधों और वनों के संरक्षण पर आधारित है , यदि हम जल , जंगल और ज़मीन के प्रति लापरवाही बरतेगे या अत्याचार करेंगे तो हमें उसके परिणाम भुगतने को तैयार रहना चाहिए।
आरती के साथ हुआ समापन
कार्यक्रम के अंत में परम गुरुदेव स्वामी सत्यमित्रानंदजी महाराज द्वारा लिखित विश्व प्रसिद्ध भजन “अब सौंप दिया इस जीवन का सब भार तुम्हारे हाथों में” के सामूहिक गान एवं आरती के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।