वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे धर्म संस्कृति : "शौरीपुरी नगरी" में श्री भगवान श्री 1008 नेमिनाथ दिगंबर जिन बिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव होगा जनवरी में -

धर्म संस्कृति : “शौरीपुरी नगरी” में श्री भगवान श्री 1008 नेमिनाथ दिगंबर जिन बिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव होगा जनवरी में

1 min read

श्री राम मोहल्ला में बन रहा है तीन मंजिला जिन मंदिर

भगवान आदिनाथ, पारसनाथ एवं सीमंधर स्वामी की प्रतिमा भी होगी स्थापित

देश विदेश से आएंगे श्रद्धालु महोत्सव में

पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन

हरमुद्दा
रतलाम, 27 सितंबर। भगवान श्री 1008 नेमिनाथ दिगंबर जिन बिम्ब पंचकल्याणक का “शौरीपुर नगरी” ऋषभ धाम मंदिर सागोद में भव्य पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव 10 से 15 जनवरी 2025 तक होगा। महोत्सव के लिए कार्यालय का समारोह पूर्वक शुभारंभ किया गया। देश विदेश के श्रद्धालु जन महोत्सव में शामिल होने के लिए आएंगे। श्री राम मोहल्ला में तीन मंजिला जिन मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है जहां पर भगवान के प्रतिमा स्थापित होगी।

यह जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष राजकुमार अजमेरा एवं सचिव जिनेन्द्र पाटनी ने बताया कि श्री राम मोहल्ला में भव्य तीन मंजिला जिन मंदिर बनाया जा रहा है जिसमें भगवान आदिनाथ की 61 इंच ऊंची प्रतिमा एवं भगवान पारसनाथ एवं सीमंधर स्वामी की 51-51 इंच ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। तीन मंजिला जिन मंदिर के साथ ही सीमंधर देशना, स्वाध्याय भवन, श्रुत स्कंध एवं श्री आदिनाथ भगवान के दस भव आदि कई चीजों का निर्माण किया जा रहा है। राजस्थानी कलात्मक शैली से भवन का निर्माण तीव्र गति से चालू है ।

देश विदेश के श्रद्धालु होंगे शामिल

फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ करते हुए

श्री अजमेर और श्री पाटनी ने बताया कि पंचकल्याणक महोत्सव में प्रदेश ही नहीं अपितु देश-विदेश से कई विद्वान एवं समाज जन रतलाम आएंगे। सकल दिगंबर जैन समाज रतलाम में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर  उत्साह का माहौल है। त्रिपोलिया गेट रोड स्थित कलमोड़ा भवन में विधि विधान के साथ कार्यालय का उद्घाटन समाज के प्रमुख  हीरालाल पाटोदी, 60 घर की गोठ के अध्यक्ष कमलेश  पापड़ीवाल, अंकुर गोधा, बागड़िया समाज के अध्यक्ष  जयंतीलाल पानोट , छिंदवाड़ा से आए विद्वान पंडित विवेक  जैन एवं समाजसेवी अमृत कटारिया के कर कमलों से हुआ।

यह थे मौजूद

इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ  प्रमोद पाटनी, मानमल  गर्ग, चंद्रप्रकाश मोठिया, संजय  गोधा, हुकुमचंद्र छाबड़ा, उपाध्यक्ष किर्ति बड़जात्या, कोषाध्यक्ष मुकेश मोठिया , राजेश विनायका, अजय दोषी, सुशील अजमेरा, गौरव अजमेरा, आभा अजमेरा तथा तत्व लहर महिला मंडल की अध्यक्षा  दीपा चूडीवाला, मेघना बड़जात्या व अनेक सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *