रेलवे का कमाल : एक ही नंबर की दो ट्रेन, एक ट्रेन 04808 दादर से भगत की कोठी तो इसी नम्बर की दूसरी ट्रेन पुणे से जोधपुर के मध्य
⚫ रेलवे की साइट आईआरसीटीसी पर 04808 नंबर की ट्रेन दादर से भगत की कोठी
⚫ रेलवे के जनसंपर्क विभाग ने 21 अक्टूबर को फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन नम्बर 04808 को पुणे से जोधपुर के मध्य चलने की दी जानकारी
⚫ जो लिंक दी गई उस पर भी जानकारी नहीं
हरमुद्दा
रतलाम, 22 अक्टूबर। रेलवे ने कमाल कर दिखाया है। एक ही नंबर की दो ट्रेन यात्रियों की सेवा के लिए शुरू की है। गजब बात तो यह है कि जिस ट्रेन का नंबर 04807 फेस्टिवल ट्रेन के नाम से जोधपुर से पुणे दिखाया गया है, वही नंबर की ट्रेन भगत की कोठी से दादर के बीच चल रही है। यह जानकारी आईआरसीटीसी पर दर्ज है। वेयर इस माय ट्रेन एप पर भगत की कोठी से दादर के बीच चलने वाली ट्रेन का नंबर 14807 दिखाया गया है।
21 अक्टूबर को जारी समाचार के अनुसार जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल खेमराज मीना ने बताया था कि गाड़ी संख्या 04807 जोधपुर पुणे स्पेशल 25 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक जोधपुर से प्रति शुक्रवार को 16.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन(05.25/05.35, शनिवार) होते हुए शनिवार को 23.10 बजे पुणे पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04808 पुणे जोधपुर स्पेशल 27 अक्टूबर से 17 नवम्बर तक पुणे से प्रति रविवार को 00.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन(14.30/14.40, रविवार) होते हुए सोमवार को 04.50 बजे जोधपुर पहुँचेगी।
लिंक पर भी जानकारी उपलब्ध नहीं
ट्रेनों के ठहराव समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया
www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। मगर इस साइट पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
वेयर इस माय ट्रेन एप पर जब यह नंबर डाला जा रहा है तो गाड़ी का नंबर 14808 बताया जा रहा है जो की दादर से भगत की कोठी जा रही है। जोधपुर पुणे वाली ट्रेन का नंबर इस ऐप पर 04807 फेस्टिवल ट्रेन के नाम से दिखाया गया है।
आरक्षण नहीं हुआ शुरू
अभी आरक्षण शुरू नहीं हुआ है। इसलिए वह नंबर की ट्रेन नहीं दिखाई जा रही है आरक्षण शुरू होने के बाद ट्रेन दिखेगी।
⚫ खेमराज मीणा, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम मंडल