धर्म संस्कृति : भांति भांति के व्यंजनों से महका श्री कालिका माता मंदिर
⚫ लाभ पंचमी पर माता रानी को लगाया पकवानों का भोग
⚫ समाजसेवियों ने उतारी माता रानी की आरती
⚫ हजारों भक्तों ने कतार में ली प्रसादी
हरमुद्दा
रतलाम, 6 नवंबर। श्री कालिका माता सेवा मंडल ट्रस्ट द्वारा मां कालिका माता मंदिर पर लाभ पंचमी के अवसर पर भव्य अन्नकुट महोत्सव का आयोजन किया गया। भांति भांति के व्यंजनों से श्री कालिका माता मंदिर परिसर महक उठा। हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण की।
ट्रस्ट अध्यक्ष राजाराम मोतियानी एवं उपाध्यक्ष मोहनलाल भट्ट सचिव हरीश कुमार बिंदल प्रवक्ता राकेश पोरवाल ने बताया कि इस अवसर पर माता रानी का आकर्षक श्रंगार किया गया। माता रानी को 56 प्रकार के पकवानों का भोग लगाकर आरती की गई। भक्तों ने ॐ मां जय मां जय जय मां …अंबे तू है जगदंबे काली … कृपा करो अन्नपूर्णा मां …सहित विभिन्न भजन गाए गए। अंत में प्रसादी वितरित की गई।
हजारों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद
ट्रस्ट के दीपक पुरोहित, देव प्रकाश शर्मा, सत्यनारायण कसारा, पूरणमल अग्रवाल, राधावल्लभ पुरोहित, राजेंद्र शर्मा ,पूरण चोइथानी ,संजय व्यास, दिनेश वाघेला सहित नागरिक मौजूद थे। इस अवसर पर लगभग 15 हजार से अधिक नागरिकों ने अन्नकूट की प्रसादी ग्रहण की।