पुलिस चेकिंग : माणक चौक थाना क्षेत्र का रोहित सोनी खटकेदार चाकू के साथ औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस की आया पकड़ में
⚫ आधी रात को बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई
⚫ चार युवाओं को छोड़ समझाइश देकर
⚫ सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वाले अवधेश का काटा ₹200 का चालान
हरमुद्दा
रतलाम, 20 नवंबर। आधी रात को सड़कों पर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई चल रही है। कई लोगों से पूछताछ कर उन्हें समझाकर छोड़ा गया। रोहित के पास खटकेदार चाकू मिला तो अवधेश सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करते हुए पाया गया, जिसका चालान काटा गया।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्र में रात्रि चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी वीडी जोशी के नेतृत्व में रात्रि में बेवजह घूमने वाले लोगों को रोकने टोकने एवं संदिग्ध लोगों को थाना लाकर चेकिंग करने का अभियान चलाया गया।
खटकेदार चाकू लेकर घूम रहा था रोहित
सैलाना रोड पर संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिंग करते एक लोहे का फोल्डिंग वाला धारदार चाकू रोहित सोनी पिता मनोज सोनी उम्र 18 साल निवासी त्रिपोलिय़ा गेट थाना माणकचौक रतलाम के कब्जे से जब्त कर कार्रवाई की गई। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक – 878/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
धूम्रपान करने वाले पर ₹200 का जुर्माना
बेवजह घूमने वाले आशीष पिता कन्हैयालाल शर्मा उम्र 20 साल निवासी शक्तिनगर, पार्थ पिता रामेश्वर मीणा उम्र 18 साल निवासी लक्ष्मणपुरा, युवराज पिता अनमोल उम्र 18 साल निवासी कस्तुरबा नगर, विदिपराज पिता दशरथसिह उम्र 20 साल निवासी अलकापुरा रतलाम को चेक किया। समझाईश देकर घर जाने के के लिए रवाना किया। सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करने वाले अवधेश पुरोहित का 200 रुपए का चालान काटा गया तथा समझाइश दी गई। सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान न करे।