वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे धर्म संस्कृति : श्री नित्य चिंताहरण गणपति जी मंदिर पर हुआ अन्नकूट -

धर्म संस्कृति : श्री नित्य चिंताहरण गणपति जी मंदिर पर हुआ अन्नकूट

महा आरती के पश्चात हुआ महाप्रसादी  का वितरण

⚫  अतिथियों का किया  सम्मान

हजारों भक्तों ने ली  प्रसाद

हरमुद्दा
रतलाम, 6 नवंबर। श्री नित्य चिंताहरण गणपति जी मंदिर पेलेस रोड रतलाम बुधवार को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। विभिन्न  व्यंजनों का दोपहर 12 बजे से भगवान श्री गणपति जी महाराज को भोग लगाया। महाआरती की गई।  महाप्रसादी भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों भक्तों ने शामिल होकर प्रसादी ग्रहण की।

भगवान को लगाया व्यंजनों का भोग
आरती करते हुए ट्रस्ट के पदाधिकारी सहित श्रद्धालु

मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष जनक नागल ने बताया कि भगवान चित्ताकर्षक श्रंगार कर  दोपहर 12 बजे छप्पन भोग लगाए। महाआरती एवं महाप्रसादी (विराट भंडारा) का आयोजन मंदिर ट्रस्ट समिति द्धारा किया गया।  आरती में विशेष रूप से आमंत्रित अतिथि प्रेस क्लब अध्यक्ष  मुकेश  गोस्वामी, उपाध्यक्ष  सुजीत उपाध्याय, आशीष पाठक, राजेश पोरवाल  शुभ दशोत्तर,सिकंदर पटेल का दुपट्टा ओढा कर एवं भगवान श्री गणपति जी की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया गया। अतिथियों ने भक्तों को अन्नकूट प्रसादी की परोसगारी की।

महिला मंडल आरती करते हुए

इन्होंने किया स्वागत सम्मान

अन्नकूट महोत्सव के  अतिथि भक्तों को प्रसादी की परोसगारी करते हुए

अतिथियों का स्वागत ट्रस्ट अध्यक्ष जनक नागल कार्याध्यक्ष सचिन सिंह देवड़ा, पंडित अमित रावल, मुकेश व्यास, मुकेश त्रिवेदी, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती सारिका दवे, श्रीमती रत्ना पाल, राहुल शर्मा एडवोकेट, अमित देवड़ा, भुवनेश सिंह राठौर, अशोक मेहता, नवीन व्यास, रवि पंवार, हितेश नागल, आदि द्धारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *