अकबरअली आरिफ स्मृति: रतलाम रत्न सम्मान समारोह 5 अगस्त को, शहर की सात हस्तियों का होगा सम्मान
हरमुद्दा
रतलाम,5 अगस्त। शहर के प्रथम विधायक रहे स्व.अकबर अली आरिफ की स्मृति में विभिन्न क्षेत्रों की सात विशिष्ट हस्तियों को रतलाम रत्न पुरस्कार दिया जाएगा। सम्मान समारोह 5 अगस्त सोमवार को साढे तीन बजे स्थानीय लायंस हाल में आयोजित किया जाएगा।
स्व.अकबर अली आरिफ स्मृति रतलाम रत्न सम्मान समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष मुस्तफा आरिफ एवं सचिव तुषार कोठारी ने बताया कि सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि विधायक चैतन्य काश्यप होंगे। अध्यक्षता महापौर डॉ.सुनीता यार्दे करेंगी। मुख्य वक्ता वरिष्ठ साहित्यकार प्रो.अजहर हाशमी होंगे।
इन्हें मिलेगा सम्मान
आयोजन समिति द्वारा नगर के सात विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट व्यक्तियों को रतलाम रत्न सम्मान देने का निर्णय लिया गया है। इसमें साहित्य के क्षेत्र से वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. अजहर हाशमी, समाजसेवा के क्षेत्र से गोविन्द काकानी, खेल से अश्विनी शर्मा, पत्रकारिता से आरिफ कुरैशी, शिक्षा के क्षेत्र से रेखा शास्त्री तथा आरिफ परिवार के वयोवृध्द सदस्य नजमुद्दीन आरिफ को रतलाम रत्न के सम्मान से नवाजा जाएगा। वरिष्ठ शिक्षाविद स्व.भंवरलाल भाटी को मरणोपरांत रतलाम रत्न का सम्मान दिया जाएगा।
हर साल 5 अप्रेल को होगा आयोजन
अध्यक्ष व सचिव ने बताया कि रतलाम रत्न सम्मान प्रतिवर्ष सात विशिष्ट व्यक्तियों को प्रदान किया जाएगा। सम्मान समारोह का आयोजन स्व.अकबर अली आरिफ के जन्मदिवस के मौके पर प्रतिवर्ष 5 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा।
आग्रह सभी स्नेहीजनों से
आयोजन समिति ने नगर के गणमान्य और प्रबुध्द नागरिकों व स्नेहीजनों से आग्रह किया है कि वे अधिकाधिक संख्या में समारोह में उपस्थित होकर समारोह को सफल बनाएं।