कलेक्टर के निर्देश: खाद्य विभाग बीपीएल कार्ड धारकों को पात्रता पर्ची दिलवाने के कार्य में लाएं तेजी

हरमुद्दा
रतलाम 05 अगस्त। खाद्य विभाग बीपीएल कार्ड धारकों को खाद्यान्न के लिए पात्रता पर्ची दिलवाने के कार्य में तेजी लाएं। खासतौर पर सैलाना विकासखंड में लंबित पड़े पात्रता पर्ची कार्य को गति के साथ निपटाए।
यह निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में जिला खाद्य अधिकारी को दिए।

सत्यापन कार्य में ढिलाई नहीं बरतें
इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि समग्र पोर्टल पर पात्रता पर्ची के लिए सत्यापन कार्य में ढिलाई नहीं बरती जाए।बैठक में सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा तथा समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

हुआ साइकल वितरण
शिक्षा विभाग के तहत विद्यार्थियों को साइकिल वितरण की समीक्षा कलेक्टर द्वारा की गई। बताया गया कि नवी कक्षा के विद्यार्थियों को 5 हजार 230 साइकिलें वितरित कर दी गई हैं। छठी कक्षा के विद्यार्थी लक्ष्य के विरुद्ध 72 प्रतिशत साइकिलें वितरित कर दी गई हैं। पोर्टल पर साइकिल के चेचिस नंबर अपलोड किए जा रहे है।

दूषित खाद्य पदार्थों की करें जांच
बैठक में कलेक्टर द्वारा दूषित खाद्य पदार्थों के विरुद्ध जिले में जारी अभियान को सतत् बनाए रखने के साथ ही जिले के सभी एसडीएम तथा कृषि विभाग को यह भी निर्देशित किया गया कि किसानों को उर्वरकों तथा पेस्टीसाइड गुणवत्ता युक्त मुहैया कराने के उद्देश्य से सभी गोडाउन और दुकानों की जांच की जा कर सैंपल लिए जाएं। अमानक स्तर के उर्वरकों तथा पेस्टिसाइड के विक्रय के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। इसके लिए राजस्व तथा कृषि विभाग का संयुक्त दल गठित किया जाए। शासकीय कार्यालयों भवनों पर रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित किए जाने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *