सभी विभाग जिम्मेदारी के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन कर जरूरतमंदों को लाभांवित करें : प्रभारी मंत्री
हरमुद्दा
शाजापुर, 06 अगस्त। सभी विभागो के अधिकारी जिम्मेदारी के साथ सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन कर जरूरतमंदों को लाभांवित करें। यह बात प्रदेश के उच्च शिक्षा एवं खेल व युवा कल्याण मंत्री तथा जिला प्रभारी जीतू पटवारी ने शाजापुर जिले के कालापीपल तहसील के ग्राम खोकराकलां में ‘‘आपकी सरकार आपके द्वार‘‘ कार्यक्रम के तहत संपन्न हुए शिविर में कही।
यह थे मौजूद
शिविर में क्षैत्रीय विधायक शकुणाल चौधरी, जनपद अध्यक्ष ममता गामी, कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, रामवीरसिंह सिकरवार, योगेन्द्र सिंह (बंटी बना), जिला पंचायत सदस्य नवीन शिंदे, लक्ष्मीदेवी जावरिया, जनपद उपाध्यक्ष सरिता भोजराज सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
जमीनी हकीकत जानने के लिए है यह कार्यक्रम
खोकराकलां में हुए शिविर में प्रभारी मंत्री श्री पटवारी ने राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए अभिनव कार्यक्रम ‘‘आपकी सरकार आपके द्वार‘‘ की अवधारणा के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि आमजन को अपनी समस्याओं का निराकरण करने के लिए जिला मुख्यालय या तहसील मुख्यालय नहीं जाना पड़े तथा सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानने के लिए यह कार्यक्रम संचालित किया गया है। कार्यक्रम के तहत अधिकारियों से पहले किसी एक ग्राम का निरीक्षण कराया जाता है। इसके बाद निकटस्थ बड़े ग्राम में शिविर आयोजित कर आमजन की बाते सुनी जाती है और उनकी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने का प्रयास किया जाता है।
27 हजार 124 किसानों का 67 करोड़ रुपए का ऋण माफ
सीसीबी के महाप्रबंधक ने बताया कि 50 हजार रुपए राशि तक ऋण माफी के प्रकरणों में जिले के कुल 27 हजार 124 किसानों का 67 करोड़ रूपये का ऋण माफ हुआ है। इसी तरह 50 हजार से उपर के प्रकरणों में जिले में 466 करोड़ रुपए की ऋण माफी होगी। लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से बंद नल जल योजनाओं को चालू करने तथा प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ जल प्रदान करने के लिए अधिक से अधिक नल जल याजनाओं की डीपीआर बनाकर विभाग को प्रेषित करने के निर्देश दिए।
पीड़ितों को बिना किसी भेदभाव की गई मदद
खोकराकलां में विगत दिनों जल भराव के कारण उत्पन्न स्थिति के संबंध में उन्होंने कहा कि पीड़ितों को हर प्रकार की मदद मिलना चाहिये। उन्होंने खोकराकलां में आसपास के अन्य ग्रामों के ग्रामीणों द्वारा ग्राम खोकराकलां के पीड़ितों को बिना किसी भेदभाव की गई मदद के लिए उन्होंने सभी का आभार माना। साथ ही उन्होंने ग्राम में सर्वधर्म समभाव की नीति पर काम करते हुए पीड़ितों की मदद के लिये आगे आए सभी धर्मां के धर्मावलंबियों का भी आभार माना।
मदद की जितनी सराहना की जाए उतनी कम
इसके पूर्व विधायक श्री चौधरी ने कहा कि ग्राम खोकराकलां एवं खरदौनकलां में बाढ़ के कारण आई विपदा से पीड़ितों को हरसंभव मदद की जाएगी। प्राकृतिक प्रकोप में पीड़ितो की मदद के लिये यहां के युवाओ ने जो साहस का परिचय दिया है तथा कंधे से कंधा मिलाकर मदद की है उसकी जितनी सराहना की जाए कम है।
शिकायतों एवं समस्याओं के 727 आवेदन प्राप्त
‘‘आपकी सरकार आपके द्वार‘‘ कार्यक्रम के तहत ग्राम खोकराकलां में संपन्न हुए शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 727 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 192 आवेदनों का मौके पर निराकरण हुआ। शेष 535 आवेदनों का निराकरण निर्धारित समयसीमा में किया जाएगा। प्राप्त आवेदनों में सर्वाधिक आवेदन पंचायत एवं ग्रामीण विभाग से संबंधित 371 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनका निराकरण समयसीमा में किया जायेगा। इसी तरह राजस्व विभाग से संबंधित कुल 290 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 164 का निराकरण किया गया है। इस अवसर पर चार आवेदको को मौके पर लाभांवित करते हुए विधायक श्री चौधरी ने राशि वितरित की।
‘‘नया सवेरा योजना‘‘ के तहत लाभांवित होने वालो में घट्टीमुख्त्यारपुर की प्रेमबाई अहिरवार, राधोखेड़ी के शिवप्रसाद मालवीय, खोकराकलां के महेश कुमार पुष्कर तथा बेहरावल की गायत्रीबाई को दो-दो लाख रूपये के चेक दिए। इसी तरह सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 12 पेंशन प्रकरण भी मंजूर किए गए।
ग्राम खरदौनकलां की शासकीय संस्थाओ की आकस्मिक जांच
‘‘आपकी सरकार आपके द्वार‘‘ कार्यक्रम के तहत किसी एक ग्राम में शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानने के लिए आकस्मिक निरीक्षण किया जाता है। ग्राम खरदौनकलां में कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर आकस्मिक जांच की गई। यहां जांच में आयुष विभाग की संस्था में अनियमितता पाई गई। वहीं हायरसेकण्डरी विद्यालय के प्राचार्य की अनुपस्थिति का भी प्रकरण सामने आया। ग्राम पंचायत में कलेक्टर डॉ. रावत ने आमजन की शिकायते सुनी तथा उनका निराकरण भी किया। ग्राम खरदौनकलां में 220 आवेदको द्वारा विभिन्न प्रकार की शिकायतों के आवेदन दिए गए। जिला पंचायत सीईओ शिवानी वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी वीरप्रताप सिंह, तहसीलदार राजाराम करजेरिया, सरपंच मददलाल भिलाला भी उपस्थित थे।