जनसुनवाई में 150 आवेदन पर कार्रवाई के दिए निर्देश
हरमुद्दा
शाजापुर, 06 अगस्त। मुख्यमंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय पर हुई जनसुनवाई में 150 आवेदको ने विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। जनसुनवाई डिप्टी कलेक्टर प्रियंका वर्मा ने की। इस मौके पर तहसीलदार सत्येन्द्र बैरवा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
जनसुनवाई में मुख्य रूप से बुरलाय के देवीलाल पिता केशर ने भूमि का कब्जा दिलाने, फूलेन के आत्माराम ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने, शुजालपुर सिटी की सुनीता पति मुकेश केवट ने राशन की स्लीप दिलाने, चोड़लिया तहसील सारंगपुर के छगनलाल ने शासकीय बालक छात्रावास में पुत्र का प्रवेश दिलाने, बड़ोदी तहसील मो.बड़ोदिया के शंकरलाल पिता भेरूसिंह ने शासकीय हैण्डपम्प से कब्जा हटवाने, चाकरोद तहसील कालापीपल के कमल पिता हजारीलाल ने गरीबी रेखा की सूची में नाम दर्ज कराने, घटियाखुर्द तहसील गुलाना की कुमारी किरण ने शुजालपुर के कन्या छात्रावास में प्रवेश दिलाने तथा रिंगनीखेड़ा के ग्रामीणों ने सड़क की ऊॅचाई ज्यादा होने से मकानों में पानी भराने सहित अन्य आवेदकों द्वारा विभिन्न प्रकार की शिकायतों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए।
चालू वर्षाकाल में अब तक 608.3 मि.मी. औसत वर्षा
शाजापुर, 06 अगस्त। जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 608.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में 463.8 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई थी।
चालू वर्षाकाल में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील शाजापुर में 742.6 मि.मी हुई। इसी तरह मो. बड़ोदिया में 651 मि.मी, शुजालपुर में 562 मि.मी., कालापीपल में 558 मि.मी. एवं गुलाना में 528 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
पिछले 24 घण्टे में आज प्रातः 8.00 बजे तक तहसील मो. बड़ोदिया में 16 मि.मी., शुजालपुर में 63 मि.मी., कालापीपल में 39 मि.मी. एवं गुलाना में 24 मि.मी. इस प्रकार कुल 28.4 मि.मी. औसत वर्षा हुई है। जबकि शाजापुर में वर्षा दर्ज नहीं हुई है।