धर्म संस्कृति : “सम और विषम दोनों परिस्थितियों में सदा मुस्कुराते रहना भाईजी की पहचान”
⚫ शिपिंग एविएशन तथा टूरिज्म प्रभाग की राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ राजयोगी ब्रह्माकुमारी मीरा दीदी ने कहा
⚫ ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाईजी की 9 वी पुण्यतिथि पर ज्ञानशिखर ओमशांति भवन में “स्मरणांजलि” कार्यक्रम
⚫ मर्मस्पर्शी नृत्य नाटिका का मंचन
हरमुद्दा
इंदौर, 23 दिसंबर। ब्रह्माकुमारीज के इन्दौर जोन संस्थापक रहें श्रद्धेय ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाईजी की 9 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मुम्बई से पधारी शिपिंग एविएशन तथा टूरिज्म प्रभाग की राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ राजयोगी ब्रह्माकुमारी मीरा दीदी ने उनकी खूबियों को याद करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाईजी जिनके संस्कारों में सदा और सबके प्रति प्यार झलकता था। विशाल हृदय उनके ऊंचे व्यक्तित्व की शान थी। हर्षितमुखता उनके जीवन की खुशबू थी। सम या विषम दोनों परिस्थिति में सदा मुस्कराते रहना, यह भाईजी की विशेष पहचान थी। उनकी इसी खूबी ने लाखों के जीवन में खुशियां भर दी।
उनमें थी रिस्क लेने की अद्भुत क्षमता : प्रोफेसर शर्मा
ज्ञानशिखर, ओमशांति भवन ईश्वरीय सेवा में
ब्रह्माकुमारी अनिता बहन ने बताया कि ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाईजी की 9 वी पुण्यतिथि पर ज्ञानशिखर ओमशांति भवन में हुए “स्मरणांजलि” कार्यक्रम श्रद्धांजलि देते हुए अंतरराष्ट्रीय कवि प्रोफेसर राजीव शर्मा ने श्रद्धेय ओमप्रकाश भाईजी के साथ की यादों को ताज़ा करते हुए बताया कि उनकी जिस विशेषता से मैं प्रभावित हुआ वह थी उनमें रिस्क लेने की अद्भुत क्षमता था और जो रिस्क लेता है वह जीवन में ज्यादा सफल होता है, ऐसे सफलता के शिखर भाईजी को दिल से अधरानांजलि।
हर मानव दिव्यता,नैतिकता और आध्यात्मिकता से परिपूर्ण हो : हेमलता दीदी
इस मौके पर इंदौर जोन की क्षेत्रीय निर्देशिका ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने कहा कि भाईजी ने सम्पूर्ण जीवन मानवता की सेवा के लिए जिया। हर मानव दिव्यता,नैतिकता और आध्यात्मिकता से परिपूर्ण हो ताकि यह भारत फिर से स्वर्ग बन जाए यही उनकी भावना रही।
हम सभी चले भाई जी के पद चिह्नों पर
इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति के क्षेत्रीय प्रबंधक रिंकेश वैश्य ने अपने विचार रखते हुए कहा कि भाईजी के बताए हुए पद चिह्नों पर चलना ही उनको सबसे बड़ी, ऊंची और सच्ची श्रद्धांजलि देना है। इस अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्ति भी काफी संख्या में अपनी श्रृद्धांजलि देने मौजूद थे।
मर्मस्पर्शी नृत्य नाटिका का मंचन
इस मौके पर ब्रह्मकुमारीज द्वारा संचालित शक्ति निकेतन की छात्राओं ने ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाईजी के जीवन एवं कृतित्व से संबंधित बहुत ही मर्मस्पर्शी नृत्य नाटिका का मंचन किया,जिसे बहुत ही सराहना मिली। अंत में अपनी कला के माध्यम से जन मानस को महत्त्वपूर्ण संदेश दिया कि मोबाईल फ़ोन का सीमित ही उपयोग करें क्योंकि इसके अनावश्यक उपयोग से हमारे मन की शांति, हमारा आत्मचिंतन और हमारा कीमती समय व्यर्थ चला जाता है। ब्रह्माकुमारी आकांक्षा बहन ने भावपूर्ण गीत के माध्यम से अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। संचालन ब्रह्माकुमारी उषा बहन ने किया। उज्जैन सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी उषा दीदी ने सभी का आभार माना।
ज्ञान शिखर ओमशांति भवन में मीडिया सेमिनार का आयोजन 24 दिसंबर को
ब्रह्माकुमार ओमप्रकाश भाईजी की 9 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 24 दिसंबर सुबह 11:30 बजे मीडिया सेमिनार का आयोजन किया गया है। जिसमें दिल्ली से भारत एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क के सी एम डी और एडिटर इन चीफ उपेंद्र राय जी तथा मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे । साथ ही इंदौर के प्रमुख अखबारों एवं चैनल के एडिटर, संपादक, रिपोर्टर, फोटोग्राफर तथा मीडिया के स्टूडेंट भाग लेंगे।