युवा शक्ति चाहे तो ला सकती है बदलाव: कलेक्टर

हरमुद्दा
शाजापुर, 07 अगस्त। युवा शक्ति यदि निश्चय कर लें तो बदलाव आ सकता है। इस शक्ति का उपयोग हम पर्यावरण के सुधार में कर सकते हैं। युवा शक्ति अपनी उर्जा को पर्यावरण की सरंक्षण के लिये लगाएं। सभी युवा दृढ़ निश्चय करें कि वे एक-एक पौधा लगाएंगे और उसकी सुरक्षा भी करेंगे।यह बात कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को पोलिटेक्निक महाविद्यालय में पर्यावरण सुधार और भूमिगत जल स्तर में वृद्धि के लिए चलाये जा रहे जल-शक्ति अभियान के क्रियान्वयन के लिए संपन्न हुए कार्यक्रम में कही।

तो हो सकता है जल संकट
डॉ. रावत ने कहा कि धरती पर वृक्षों की संख्या कम होने से पर्यावरण निरंतर असंतुलित हो रहा है। इसकी वजह से धरती का तापमान बढ़ रहा है और भू-जल स्तर में कमी आ रही है। नदियों का पानी सूख रहा है। यदि यही स्थिति रही तो हमे भयावह जल संकट के दौर से गुजरना पड़ेगा। इससे बचने के लिए एक मात्र उपाय है कि अधिक से अधिक पौधे लगाए जायें और उनकी सुरक्षा कर उन्हें वृक्ष में तब्दील करें। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ शिवानी वर्मा ने विचार व्यक्त किए।

यह थे मौजूद

Screenshot_2019-08-07-18-23-30-284_com.google.android.gm
कार्यक्रम मे अनुविभागीय अधिकारी यूएस मरावी, प्राचार्य संतोष कुमार पीपरा, अशासकीय संस्था अंकुर प्रगतिशील महिला की अध्यक्ष गायत्री विजयवर्गीय, सीमा शर्मा भी उपस्थित थीं। संचालन ओपी विजयवर्गीय ने किया। आभार प्राचार्य ने माना।
आदिवासी दिवस पर जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम
शाजापुर, 07 अगस्त। आदिवासी दिवस 9 अगस्त को जिला मुख्यालय स्थित सिंचाई विभाग के विश्रामगृह में प्रातः 11 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *