अपहरण का प्रयास विफल : स्कूल जा रही छात्रा को भर रहे थे किडनेपर्स बोरे में, छोटी ने दिखाई बड़ी हिम्मत, बरसाए पत्थर, मचाया शोर, बच गई दोनों

गुरुवार को जा रही थी दोनों सगी बहनें स्कूल

बाइक सवार रुके और बड़ी बहन को पकड़ा

माजरा भापकर छोटी ने मचाया शोर

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

हरमुद्दा
खंडवा, 16 जनवरी। शहर के इंदौर रोड पर गुरुवार दिनदहाड़े दो बच्चियों के अपहरण का प्रयास किया गया है। दोनों ही स्कूली बच्चियों ने अपनी बहादुरी से न सिर्फ अपनी रक्षा की बल्कि कई लोगों के लिए बहादुरी का सबब भी बन गई। बालिकाओं ने शोर मचाया और पत्थर उठाकर बदमाशों पर फेंके। दोनों बच्चियों में से एक की उम्र 12 साल तो दूसरी की 7 साल है।

खंडवा के भलाई आवर की रहने वाली दो सगी बहनें सुबह जब स्कूल के लिए घर से निकलीं तब घर और स्कूल के बीच सुनसान पड़ने वाले रास्ते पर एक बाइक सवार बदमाश ने बाइक रोककर, इनका अपहरण करने का प्रयास किया। जैसे ही बाइक सवार बदमाश युवक ने बाइक रोककर बड़ी बहन को पकड़ कर बोरी में भरने का प्रयास किया, वैसे ही छोटी बहन ने आसपास पड़े पत्थर फेंक कर जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया। बाइक सवार दो बदमाश इससे पहले की कुछ समझ पाते आस-पास से लोग मौके पर पहुंचने लगे। दोनों ही बदमाश मौके से फरार हो गए।

छात्राओं की बहादुरी के किस्से हुए चर्चित

शासकीय स्कूल में पढ़ने वाली दोनों ही छात्राओं की बहादुरी के किस्से आज सुबह से ही खंडवा में चर्चित हैं। बड़ी बहन सातवीं क्लास की छात्रा है तो वहीं छोटी बहन दूसरी कक्षा की छात्रा है। दोनों बहन हर रोज की तरह आज भी अपने स्कूल जा रहीं थी। लेकिन आज जिस तरह से उनके अपहरण का प्रयास किया गया यह कहीं ना कहीं बदमाशों के आए दिन बुलंद होते हौसले की कहानी है। दोनों ही बच्चों ने बिना किसी मदद के खुद की जान बचाई है। घटना के बाद मौके पर लगी भीड़ ने दोनों ही बच्चियों के बहादुरी के जमकर तारीफ की।

घबराई थी मगर निडरता से किया सामना

घटना के बाद स्थानीय लोगों की सीसीटीवी लगाने की अपील
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पदम नगर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पदम नगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों ही बच्चियों से पूछताछ की। हालांकि दोनों बच्चियां घबराई जरूर थीं लेकिन दोनों ने निडरता से इनका सामना किया। लिहाजा पदम नगर थाना प्रभारी ने दोनों ही बच्चों को थाने पर ले जाकर आराम से आरोपियों के बारे में और उसके हुलिए के बारे में पूछताछ की। साथ ही आसपास के क्षेत्र में जहां-जहां भी सीसीटीवी है, वहां वहां पर आरोपियों की तलाशी शुरू कर दी गई। जहां घटनाक्रम हुआ, उस क्षेत्र के लोगों ने पुलिस से सीसीटीवी लगाने की मांग की है।

जल्द ढूंढ लेंगे किडनेपर्स को

पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। टीआई का कहना है कि अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। किडनेपर्स को जल्द ढूंढ निकालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *