जिलेभर में झमाझम बारिश का दौर: जिले की औसत बारिश से आगे निकला रावटी
हरमुद्दा
रतलाम, 8 अगस्त। जिले भर में बारिश का दौर चल रहा है झमाझम बारिश से कुएं, तालाब और डेम लबालब हो गए हैं। धोलावाड़ जलाशय के गेट बुधवार रात को खोलना पड़े। खास बात तो यह है कि जिले की औसत बारिश से रावटी आगे निकल गया है। फिर भी देखा जाए तो गत वर्ष की तुलना में जिले में 9 इंच अधिक बारिश दर्ज हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी बने कम दबाव के क्षेत्र से बारिश का दौर अभी बना रहेगा।
कारोबार में सुस्ती का आलम
प्रदेश के साथ जिले सहित शहर में बारिश का दौर चल रहा है। बाजारों में जरूरी काम से ही लोग जा रहे हैं। मनोज शर्मा ने बताया बारिश के चलते कारोबार में सुस्ती का आलम है, जबकि ईद और रक्षाबंधन का पर्व आने वाले है। फिर भी खरीदारी बहुत कम हो रही है। स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे पानी में अठखेलियां करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
फसलों के लिए बेहतर
प्रगतिशील काश्तकार धर्मराज पाटीदार ने बताया कि फसलों के लिए बारिश बहुत लाभदाई सिद्ध हो रही है। कुएं, तालाब और डैम में पानी लबालब भर चुका है। खरीफ के साथ ही रवि की फसलें भी अच्छी होने की संभावना है।
जिले में औसतन 37.3 मिमी बारिश
8 अगस्त की सुबह 8:00 बजे समाप्त हुए 24 घंटों में रतलाम जिले में औसतन 37.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इस अवधि में सर्वाधिक रावटी में 100. 8 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा जावरा में 18 मिमी, रतलाम में 33.8 मिमी, बाजना में 55 मिमी बारिश दर्ज हुई। आलोट में 35 मिमी, ताल में 13.2 मिमी, पिपलौदा में 17 मिमी, सैलाना में 26 मिमी बारिश दर्ज हुई।
जिले की औसत बारिश से आगे रावटी
अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि जिले में गत 1 जून से लेकर गुरुवार सुबह तक सर्वाधिक वर्षा रावटी में 38.13 इंच दर्ज की गई है। जो कि जिले की औसत बारिश 36.73 इंच से 1.4 इंच अधिक है। रावटी से “हरमुद्दा” को पुरुषोत्तम पांचाल ने बताया कि पूरी रात झमाझम बारिश हुई है। बारिश का सिलसिला सुबह 11:00 बजे थमा है, लेकिन मौसम अभी भी बना हुआ है।
इस वर्ष अब तक जिले में औसत 28.76 इंच बारिश
सभी विकास खंडों में गत वर्ष की तुलना में बेहतर बारिश हुई है। आलोट में 28. 36 इंच, जावरा में 28.6 इंच, ताल में 30.30 इंच, पिपलौदा में 24.8 इंच, बाजना में 21 .64 इंच, रतलाम में 27.21 इंच, रावटी में 38.13 इंच तथा सैलाना में 31 .8 इंच बारिश दर्ज हुई है।
गत वर्ष हुई थी अब तक 19.10 इंच
सभी विकास खंडों में गत वर्ष कम बारिश दर्ज हु थी। आलोट में 16.12 इंच, जावरा में 14.77 इंच, ताल में 13.62 इंच, पिपलौदा में 22.12 इंच, बाजना में 22.36 इंच, रतलाम में 24.84 इंच, रावटी में 18.36 इंच तथा सैलाना में 20.96 इंच बारिश दर्ज हुई थी।
भारी बारिश की चेतावनी
मध्यप्रदेश के कई इलाकों में भी अगले 24 घंटे में भारी से ज्यादा भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।
हरमुद्दा के लिए छाया: पुरुषोत्तम पांचाल