कृमिमुक्ति दिवस पर बच्‍चों को एल्‍बेंडाजोल की खिलाई गोली

हरमुद्दा
रतलाम, 9 अगस्‍त। जिले में नेशनल डिवार्मिंग डे का शुभारंभ उत्‍कृष्‍ट विद्यालय रतलाम में किया गया । जिले के स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. जीआर गौड, टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील, प्राचार्य सुभाष कुमावत ने स्‍कूली बच्‍चों को एल्‍बेंडाजोल की गोली खिलाकर कृमिनाशन किया ।

 

गोली खाने से बच्‍चों में एनीमीया नहीं होता: डॉ. गौड़
इस अवसर पर डॉ. गौड ने कहा कि एल्‍बेंडाजोल की गोली खाने से बच्‍चों में एनीमीया नहीं होता। जिससे पढाई के परिणाम भी बेहतर आते हैं । संभागीय पोषण समन्वयक आशीष पुरोहित ने कहा कि बच्‍चों को प्रति मंगलवार को शासकीय स्‍कूलों में आयरन की गोली नियमित रूप से खिलाई जानी चाहिए। स्‍वस्‍थ भारत मिशन की सुश्री भावना अरोरा ने बताया कि जिले के स्‍कूलों को क्रमिक रूप से एनीमीया मुक्त बनाने की रणनीति पर काम किया जाएगा। इसके लिए विभागीय समन्‍वय आवश्‍यक है। इस अवसर पर जादूगर एस. सम्राट द्वारा मेजिक शो दिखाकर बच्‍चों को स्‍वास्‍थ्‍य शिक्षा दी गई।

Screenshot_2019-08-09-18-59-57-232_com.whatsapp

Screenshot_2019-08-09-19-00-41-021_com.whatsapp

यह थे मौजूद
शुभारंभ अवसर पर डॉ. पूर्णिमा शर्मा, डीपीएम डॉ. वीरेन्‍द्र रघुवंशी, डिप्‍टी मीडिया अधिकारी सरला कुरील, एएनएम मीना राजावत, प्रभा भंवर आदि उपस्थित थे।

90 हजार बच्चों को देंगे गोली
लोकेश वैष्‍णव ने बताया कि शहरी क्षेत्र रतलाम में 287 आंगवनाडी केन्‍द्रो पर लगभग 18000 बच्‍चों को तथा स्‍कूलों में 72000 बच्‍चों का शहरी क्षेत्र में कवरेज किया जा चुका है। कार्यक्रम से छूटे बच्‍चों को 13 अगस्‍त को गोली खिलाकर कवरेज किया जाएगा। कार्यक्रम की मानिटरिंग जिले के केन्‍द्रीय विद्यालय, सैलाना के आंबाकुई विद्यालय, सरवन के कन्‍या माध्‍यमिक शाला में जाकर जिला अधिकारियों द्वारा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *