… और ले ली जान : चरित्र शंका में शराबी पति ने चाकू मार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट

⚫ सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर

⚫ मृतका की है दो बेटियां

⚫ रक्षाबंधन के बाद से ही मायके में रह रही थी पत्नी

⚫ आरोपी पति को किया गिरफ्तार

हरमुद्दा
रतलाम, 15 मार्च। पत्नी के चरित्र पर शंका करने वाले शराबी पति ने बीती रात चाकू से वार कर पत्नी की जान ले ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं मृतका को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिपलोदा तहसील के रानीगांव में मायके में रह रही पत्नी को धूलंडी की रात शराब के नशे में पति बंशीलाल ने चाकू से वार कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।  जानकारी के अनुसार मृतका का विवाह मंदसौर जिले के खोड़ाना निवासी बंशीलाल से हुआ था। 35 वर्षीय मृतका की दो बेटियां हैं। बंशीलाल पत्नी के चरित्र पर शंका करता था। इसलिए आए दिन विवाद भी होते रहते थे।

रक्षाबंधन से मायके में थी मृतका

मृतका रक्षाबंधन से ही  अपने मायके रानी गांव में रह रही थी। जानकारी लगते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका को पोस्टमार्टम के लिए जावरा भेजा गया, वहीं पति बंशीलाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *