विचार सरोकार : यदि आप बच्चे का मानसिक नुकसान समझते हैं तो न लें तलाक, क्योंकि…

⚫ सवाल उस मासूम का है जो इस तलाक की सबसे बड़ी कीमत चुकाएगा और अब न जाने कितनों को कितनी बार नए पापा या मम्मी बोलेगा। दिल इनका तो जो टूटा है वो जुड़ा ही मानिए लेकिन उस बेटे का क्या होगा जो 16 साल का हो गया है और रिश्तों की टूटन का दर्द महसूस भी कर सकता है। ⚫

⚫ त्रिभुवनेश भारद्वाज

माता पिता के तलाक से सबसे अधिक नुकसान यदि होता है तो वो बच्चे का। बच्चा भावात्मक रूप से टूट जाता है। उसका मानसिक नुकसान अगर समझे तो कोई माता पिता तलाक न ले। एक और बात विचारणीय है। समाज को प्रेरित करने वाले लोग भी समाज से ही प्रेरित होते हैं। बेशर्मी जितनी व्यापक और भीमकाय होगी,  शोहरत और बुलंदी उतनी ऊंची होगी। मीना बाजार में बौद्धिकता के साथ बदन भी जरूरी है। इसलिए कैमरा चालू होने से पहले लड़की की लाज और सम्भ्रांतता का समाप्त होना बेहद जरूरी शर्त है।

विवाह यदि प्यार के बाद हुआ है तो विवाह के कुछ ही वर्षों में दूरियां क्यों? मतलब अरेंज मैरिज, लव मैरिज की तुलना में अधिक सुरक्षित है। लव मैरिज और लिव इन का क्या भविष्य है? कॉरपोरेट और सार्वजनिक क्षेत्र में अनेक सम्बन्ध नित्य ही बनते उभरते हैं। ऐसे में निष्ठाओं को लेकर सवाल उठाना गलत होगा?

लाज और सम्भ्रांतता का समाप्त होना बेहद जरूरी शर्त

इस बाजार में अधिकांश चरित्रहीन, आत्म सुख को तरजीह देने वाले और जीवन मूल्यों का हवन कर पोजिशन पाने वाले लोगों का कब्जा है। अब आप समझ सकते हैं कि इस मीना बाजार में चरित्र की क्या महत्ता और चारित्रिक शुद्धता की उम्मीद कितनी लाजमी है। कामकाजी महिला के लिए शादी चलाना और चरित्र संभालना दोनों ही मुश्किल है, क्योंकि छोटी सी बात अफसाना बनते देर नहीं लगती। चित्रा कोई पहली मीडिया बाला नहीं है यहाँ अनेक चित्र लेखाएँ अपना सबकूछ खोकर सुबक रही है। बेहद मीना बाजार में बौद्धिकता के साथ बदन भी जरूरी है इसलिए कैमरा चालू होने से पहले लड़की की लाज और सम्भ्रांतता का समाप्त होना बेहद जरूरी शर्त है।

बेहद निर्दयी है मेकअप की दुनिया

मेकअप की दुनिया बेहद निर्दयी है। यहाँ चेहरे पर फिर एक चेहरा लगाकर जीना पड़ता है। लोग आदर्श की कसौटी पर कसते हैं और यही सबसे बड़ी बेशर्मी है। एक दौर था जब समाचार वाचिका निहायत ही गरिमामयी अंदाज में पेश आती थी और इज्जत भी मिलती थी और आज की समाचार वाचिका या एंकर बार बाला की तरह नज़र आती है। यदि उसमें सेक्स अपील जिसे वो लोग नग्न खूबसरती कहते है, न हो तो एक दिन कोई लड़की यहाँ काम नहीं कर सकती।

मीना बाजार में बेहद जरूरी शर्त

मीना बाजार में बौद्धिकता के साथ बदन भी जरूरी है। इसलिए कैमरा चालू होने से पहले लड़की की लाज और सम्भ्रांतता का समाप्त होना बेहद जरूरी शर्त है। यहाँ आमिर खान जैसे लोग हैं जो तकरीबन हर साल एक शादी और एक तलाक करते हैं फिर भी इज्जतदार माने जाते है। जूही ने एक ऐसे व्यक्ति से विवाह किया जो लगभग विदाई समारोह की आयु का है। यहाँ शादी एक अल्पसमय की संविदा है।

यहां सवाल उस मासूम का

समाज को प्रेरित करने वाले लोग भी समाज से ही प्रेरित होते हैं। बेशर्मी जितनी व्यापक और भीमकाय होगी शोहरत और बुलंदी उतनी ऊंची होगी। चित्रा और इसके उस विग वाले अब तक के पति अग्रवाल को फिर कोई नया साथी कुछ समय के लिए मिल ही जाएगा लेकिन यहाँ सवाल उस मासूम का है जो इस तलाक की सबसे बड़ी कीमत चुकाएगा और अब न जाने कितनों को कितनी बार नए पापा या मम्मी बोलेगा। दिल इनका तो जो टूटा है वो जुड़ा ही मानिए,लेकिन उस बेटे का क्या होगा जो 16 साल का हो गया है और रिश्तों की टूटन का दर्द महसूस भी कर सकता है।

⚫ त्रिभुवनेश भारद्वाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *