सावन की रिमझिम फुहारों के बीच प्रकृति का लुत्फ, साढ़े 32 इंच बारिश

हरमुद्दा
रतलाम, 11 अगस्त। सावन की रिमझिम फुहारों के बीच प्रकृति प्रेमियों ने रविवार का प्राकृतिक वातावरण में लुत्फ लिया। जामण पाटली, गढ़ खनखई माताजी, इसरथुनी, केदारेश्वर आदि स्थानों पर प्रकृति प्रेमियों का मजमा लगा रहा। जिले में अब तक साढ़े 32 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है।

एक सप्ताह से हो रही बारिश के बाद रविवार को मौसम कुछ खुला होने से शहरवासी आस-पास के क्षेत्रों में घूमने फिरने के लिए गए। बच्चों और युवाओं ने पानी में खूब मस्तियां की। जामण पाटली, माही नदी, केदारेश्वर आदि स्थानों पर हरियाली की चादर ओढ़े प्रकृति को निहारा।

IMG_20190811_152721

प्रकृति की सुरम्य वादियों के साथ सेल्फी ली। भांति-भांति की मुख मुद्राएं बनाकर सेल्फी लेते रहे। इन स्थानों पर भुट्टे और नमकीन का आनंद लिया। मातारानी के दर्शन कर प्रसाद लिया। प्रकृति प्रेमियों में हर उम्र के लोग शामिल थे। क्या बच्चे, क्या जवान और क्या बुजुर्ग सभी प्रकृति के साथ अपने आप को जोड़कर आनंद की अनुभूति कर रहे थे।

IMG_20190811_200120

पिछले वर्ष से 12 इंच अधिक बारिश

मानसून सत्र में जिले में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 12 इंच अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है। 11 अगस्त की सुबह 8:00 बजे तक जिले में (लगभग 815.1 मिलीमीटर) साढ़े 32 इंच वर्षा औसत रूप से दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक लगभग साढ़े 20 इंच वर्षा दर्ज की गई थी।
11 अगस्त की सुबह 8:00 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान जिले के जावरा वर्षा मापी केंद्र पर 5 मिलीमीटर, ताल में 2.3 मिलीमीटर, आलोट में 5.0 मिलीमीटर, पिपलोदा में 4 मिलीमीटर, बाजना में 11 मिलीमीटर, रतलाम में 7 मिलीमीटर, रावटी में 4 मिलीमीटर तथा सैलाना में 8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *