जनसुनवाई में 82 आवेदन प्राप्त
हरमुद्दा
शाजापुर, 13 अगस्त। मुख्यमंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय पर मंगलवार को सम्पन्न हुई जनसुनवाई में 82 आवेदको ने विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। जनसुनवाई कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने की। इस मौके पर अपर कलेक्टर मंजूषा विक्रांत राय, जिला पंचायत सीईओ शिवानी वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी यूएस मरावी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
विभिन्न प्रकार की शिकायतों एवं समस्याओं के मिले आवेदन
जनसुनवाई में मुख्य रूप से मुगोद के रोशन पिता आत्माराम ने केसीसी की बीमा राशि दिलाने, भूरिया खजूरिया के घासीराम परमार पिता देवीसिंह ने केसीसी कार्ड में गड़बड़ी के संबंध में, चाकरोद के भागीरथदास बैरागी ने राधाकृष्ण मंदिर के पास से अतिक्रमण हटवाने, लालाखेड़ी के मुन्नालाल पिता नन्नुलाल ने बैंक ऑफ इण्डिया से लिए गए होमलोन की किश्त की राशि माफ करने, मण्डोदा के रोहित पिता सिद्धनाथ ने ईलाज हेतु आर्थिक सहायता राशि दिलाने, बमुनिया मुछाली के देवीसिंह पिता उंकारजी ने प्रधानमंत्री सड़क पर पानी निकासी हेतु पाईप लाईन लगवाने, बाड़ीगांव के रमेशचंद्र ने रास्ता खुलवाने तथा रंथभंवर के पीरूलाल ने गरीबी रेखा की सूची में नाम दर्ज कराने सहित अन्य आवेदकों द्वारा विभिन्न प्रकार की शिकायतों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए।