स्वतंत्रता दिवस: बच्चों को मिलेगी खीर पुड़ी, सीईओ ने किया मध्याह्न भोजन स्थल का निरीक्षण
हरमुद्दा
रतलाम, 13 अगस्त। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर्व पर शासकीय नित्यानन्द उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धौंसवास में मध्याह्न भोजन होगा। कलेक्टर मेडम के साथ बच्चों को खीर पुड़ी परोसी जाएगी। मंगलवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप केरकेट्टा ने स्कूल परिसर का निरीक्षण किया। सीईओ ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भोजन शाला में जूते चप्पल ना जाए। परोसगारी करते समय जूता चप्पल बाहर निकालकर आएं। स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाए।
व्यवस्था रहे मुकम्मल
सीईओ ने कहा कि यदि बारिश होती है, तो वह भी व्यवस्था की जाए। ध्यान रहे कीचड़ की समस्या न हों। मौसम खुला है तो पंखों की व्यवस्था की जाए, ताकि किसी भी स्थिति में बच्चों को स्वाधीनता दिवस पर परेशानी ना हो। किसी भी स्थिति में कोई व्यवधान न हो।व्यवस्था मुकम्मल रहे
यह थे साथ
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अमर वरधानी, डीपीसी ऋषि कुमार त्रिपाठी, मध्याह्न भोजन प्रभारी एनएस बर्डे एवं अन्य कर्मचारी शिक्षक सहित अन्य साथ थे।