ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगी कलेक्टर, स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का किया निरीक्षण
हरमुद्दा
रतलाम, 13 अगस्त।15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित होगा। मुख्य अतिथि कलेक्टर रुचिका चौहान ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगी। मंगलवार को 15 अगस्त पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों एवं परेड अभ्यास का निरीक्षण पुलिस परेड ग्राउण्ड में किया गया।
अभ्यास की तैयारियों का लिया जायजा
कलेक्टर चौहान, एस.पी. गौरव तिवारी सहित जिले के विभिन्न अधिकारी सुबह 9 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड में पहुंचे तथा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के लिए परेड अभ्यास, हर्ष फायर, ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की अभ्यास की तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सभी तैयारियां पूर्ण रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय शहर अनुविभागीय अधिकारी लक्ष्मी गामड, डिप्टी कलेक्टर शैराली जैन, अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, पुलिस विभाग, नगरपालिका निगम एवं अन्य विभागीय कर्मचारी आदि उपस्थित थे ।
मिनिट दर मिनिट कार्यक्रम
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 अगस्त की प्रातः 8.58 बजे मुख्य अतिथि का आगमन होगा। प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान, 9.05 बजे परेड निरीक्षण, 9.15 बजे मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन, 9.25 बजे हर्ष फायर, 9.35 बजे मार्च पास्ट एवं कमाण्डरों से परिचय तथा 9.45 बजे मध्यप्रदेश गान होगा। 9.50 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान, 9.55 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा 10.40 बजे से पुरस्कार वितरण होंगे।