स्वतंत्रता दिवस: अंतिम अभ्यास का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
हरमुद्दा
शाजापुर, 13 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मुख्य समारोह में प्रस्तुत की जाने वाले कार्यक्रमों एवं परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मंगलवार को अंतिम अभ्यास हुआ। इस मौके पर कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरएस प्रजापति, अनुविभागीय अधिकारी यूएस मरावी, तहसीलदार सत्येन्द्र बैरवा, नगरपालिका सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
15 अगस्त को रहेगा शुष्क दिवस
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को दृष्टिगत रखते हुए 15 अगस्त 2019 को शुष्क दिवस घोषित किया है। शुष्क दिवस पर जिले की समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकाने बन्द रहेंगी और मदिरा का क्रय-विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। शुष्क दिवस के आदेश के पालन के लिए कलेक्टर ने आबकारी अधिकारी एवं पुलिस विभाग को सघन गश्त करने के निर्देश दिए है।