बलिदान की बुनियाद पर लिखी है स्वतंत्रता की इबारत: श्रीवास्तव
हरमुद्दा
रतलाम, 16 अगस्त। स्वतंत्रता की इबारत भारत के बहादुरों के बलिदान की बुनियाद पर लिखी गई है। देश की आजादी के लिए लाखों लोगों ने अपने प्राणों की कुर्बानी दी है। इसलिए हमें स्वतंत्रता के अर्थ को समझना है।
यह बात समाजसेवी मुकेश श्रीवास्तव ने कही।
श्री श्रीवास्तव शासकीय एकीकृत हाई स्कूल घटला में 73 वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य आशा श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण कर विद्यार्थियों को संबोधित किया। शिक्षिका विनीता ओझा ने महर्षि अरविंद के जीवन का स्वतंत्रता में योगदान पर प्रकाश डाला। पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मदनलाल मालवीय एवं कविता कुमावत ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।