राज्य स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी में रतलाम की विनीता ओझा अव्वल

हरमुद्दा
रतलाम, 8 सितंबर। शिक्षक दिवस के अवसर पर लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा राज्य स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी में आयोजन भोपाल में किया गया। संगोष्ठी में शामिल सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को मात देते हुए शिक्षिका विनीता ओझा अव्वल रही। शिक्षा मंत्री ने राज्यपाल की मौजूदगी में सम्मानित कर स्मृति चिह्न दिया।

संगोष्ठी का विषय था “शैक्षणिक गुणवत्ता के उन्नयन हेतु व्यावहारिक सुझाव”। संगोष्ठी में शामिल प्रदेश भर के 85 शिक्षक-शिक्षिकाओं को विचारों के माध्यम से शासकीय एकीकृत हाई स्कूल घटला की शिक्षिका विनीता ओझा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

IMG-20190908-WA0088

शिक्षा मंत्री ने किया सम्मान

प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी ने महामहिम राज्यपाल श्री लालजी टंडन की उपस्थिति में श्रीमती ओझा को ₹11000 नगद, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किया। शिक्षिका श्रीमती ओझा की इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा, संकुल प्राचार्य अमर वरधानी, आशा श्रीवास्तव, सुभाष कुमावत, डॉ. पूर्णिमा शर्मा, गिरीश सरस्वत ज्योति नारायण त्रिवेदी आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *