कलेक्टर के निर्देश: उचित मूल्य दुकानों पर एक माह में नियुक्ति हो सेल्समैन की
हरमुद्दा
रतलाम, 9 सितंबर। जिले की जिन उचित मूल्य दुकानों पर सेल्समैन नहीं है, वहां एक माह में सेल्समैन नियुक्त कर दिए जाएंगे। कलेक्टर रुचिका चौहान ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए। जिला खाद्य अधिकारी एवं उपायुक्त सहकारिता को निर्देशित किया गया कि ऐसी उचित मूल्य दुकान पर स्वयं सहायता समूह को भी कार्य दिया जा सकता है।
64 दुकानों पर नहीं है सेल्समैन
कलेक्टर ने खाद्य विभाग को ऐसी दुकानों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, जहां सेल्समैन नहीं है। बताया गया कि अभी जिले की 64 उचित मूल्य दुकान पर सेल्समैन नहीं है, इन दुकानों के लिए अन्य दुकानों के सेल्समैन को दायित्व सौंपा गया है।
10 दुकानों पर पॉज मशीनें भी नहीं
बताया गया कि जिले की 10 दुकानों पर पॉज मशीनें भी नहीं है। इसके लिए शासन को पत्र लिखा जा रहा है। जिले में बीपीएल परिवारों के सत्यापन का कार्य जारी है, अपात्र को हटाया जाएगा। इसके लिए जिले में 1100 दल गठित किए जाएंगे। करीब 2 लाख परिवारों का सत्यापन होगा । कलेक्टर ने सर्वे दलों की ट्रेनिंग के निर्देश दिए।