भादों में रिमझिम बारिश का दौर, जिले में अब तक 48 इंच वर्षा
हरमुद्दा
रतलाम, 9 सितंबर। सावन में भारी बारिश के बाद भादो में रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है। रविवार से शुरू बारिश का सिलसिला सोमवार की शाम तक लगातार चल रहा है। बारिश के कारण आम जनों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिले में अब तक 48 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है, जबकि पिछले साल 30 इंच बारिश ही हुई थी।
देश व प्रदेश में भारी बारिश के चलते शहरवासी भी भयभीत थे कि कहीं तेज बारिश से घरों में पानी न घुस जाए, लेकिन मौसम की मेहरबानी रही की रिमझिम रिमझिम बारिश हो रही है। मानसून सत्र में जिले में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 18 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है। सोमवार की सुबह 8:00 बजे तक जिले में लगभग 1206.9 मिलीमीटर (48 इंच) वर्षा औसत रूप से दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 749.6 मिलीमीटर (लगभग 30 इंच) वर्षा दर्ज की गई थी।
आलोट में तीन इंच से अधिक बारिश
सोमवार की सुबह 8:00 बजे समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान आलोट में 80 मिलीमीटर, जावरा में 6 मिलीमीटर, ताल में 37 मिलीमीटर, पिपलौदा में 14 मिलीमीटर, बाजना में 5 मिलीमीटर, रतलाम में 19 मिलीमीटर, रावटी में 8.8 तथा सैलाना में 9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।