मुद्दा:- भारी बारिश का असर : फुटकर मजदूरी करने वालों को मुआवजा दे सरकार : शर्मा
हरमुद्दा
रतलाम, 15 सितंबर। अंचल में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। रोज मजदूरी करके कमाने वाले लोगो के लिए आफत बन गई है। कई गरीब मजदूरों के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। रोजगार नहीं मिलने से भूखे मरने की नौबत आ गई है। इन मजदूरों का भी सर्वे कराकर राहत राशि देने की मांग मुख्यमंत्री से की है।
मजदूरों के हित में यह “मुद्दा” उठाते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर असंगठित कामगार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रमेश शर्मा ने मांग की है कि इन्हें सहायता राशि दी जाए।
लगातार बारिश से मजदूरी हो गई ठप
श्री शर्मा ने बताया पत्र में बताया कि फुटपाथ पर बैठ कर व्यापार करने वाले, हाथ ठेला चलाने और सब्जी,फल-फ्रूट बेचने वाले आदि मजदूर वर्ग तथा भवन निर्माण में काम करने वाले कारीगर एवं मजदूर वर्ग को बारिश में रोजगार नहीं मिलने के कारण काफी नुकसान हो रहा है। लगातार बारिश से काम बिलकुल ठप हो गए है।
भूखे मरने की नोबत
श्री शर्मा ने बताया कि यह वर्ग आर्थिक परेशानियो से जूझ रहा है। आगे अगर यही हालात रहे तो भूखे मरने की नौबत आ जाएगी। पहले से रियल स्टेट मार्केट में मंदी के कारण भवन निर्माण में भी भारी मंदी हो रही हे इससे जुड़े काम करने वाले सिलावट, कारपेंटर, प्लबर,लाईट फिटिंग, पेंटर, पीओपी करने वाले और मजदूर वर्ग की रोजी रोटी इसी से चलती है।
क्षतिग्रस्त मकानों के लिए मुआवजा राशि भी दी जाए
श्री शर्मा ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की है कि सर्वे करवाकर राहत राशि तथा भारी बारिश की वजह से गरीब मजदूर वर्ग के क्षतिग्रस्त मकानों के दुरूस्तीकरण करने के लिए मुआवजा दिया जाए ।