वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे मप्र आंचलिक पत्रकार संघ का प्रादेशिक सम्मेलन : सकारात्मक पत्रकारिता से लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ ने जनता का भरोसा जीता : मंत्री श्री गेहलोत -

मप्र आंचलिक पत्रकार संघ का प्रादेशिक सम्मेलन : सकारात्मक पत्रकारिता से लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ ने जनता का भरोसा जीता : मंत्री श्री गेहलोत

हरमुद्दा

रतलाम, 17 सितंबर। आजादी से पहले प्रेस ने बहुत सकारात्मक भूमिका निभाई। वर्तमान सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से जनता व देशहित में 90 प्रतिशत मीडिया सजग है। यही कारण है कि अनुच्छेद 370 समाप्त किए जाने पर सकारात्मक समाचार बने। सकारात्मक पत्रकारिता से लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ ने जनता का भरोसा जीता है।

यह विचार केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत ने व्यक्त किए। मंत्री श्री गेहलोत आंचलिक पत्रकार संघ के रतलाम में हुए प्रादेशिक सम्मेलन व कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे।

यह थे मंचासिन

Screenshot_2019-09-17-20-52-55-553_com.whatsapp

आयोजन की अध्यक्षता पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर भोपाल ने की। विशेष अतिथि पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, धरमपुरी के विधायक पाचीलाल मईडा, आलोट के पूर्व विधायक जितेन्द्र गेहलोत, रतलाम महापौर डॉ. सुनीता यार्दे तथा सप्रे संग्रहालय की निदेशक डॉ. मंगला अनुजा, इंदौर की वरिष्ठ पत्रकार नीता सिसौदिया, भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र हरदेनिया, डॉ. सोनाली नरगुन्डे, आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश टांक, महामंत्री रमेश सोनी उपस्थित थे।

तब नैतिक बल था मजबूत

Screenshot_2019-09-17-20-50-54-003_com.whatsapp

स्वतंत्रता के पहले साधनों की कमी थी लेकिन नैतिक बल मजबूत था।हिन्दी राष्ट्रीय एकता की कढ़ी है, लेकिन दुख की बात है कि हम हिन्दी को छोड रहे हैं और अंग्रेजी की गुलामी कर रहे हैं। भारत सरकार को भारतीय भाषा का एक विभाग बनाना चाहिए। इसमें सभी प्रदेशों को स्थानीय भाषा में पत्राचार हो। लेकिन साथ में हिन्दी भाषा में भी उपयोग प्रमुखता से हो। पेड न्यूज पत्रकारिता का कलंक है। आज भारत सरकार को मीडिया आयोग बनाने की जरूरत है।

पदमश्री विजयदत्त श्रीधर,

आमजन के दर्द को अपना समझे

Screenshot_2019-09-17-20-52-25-537_com.whatsapp

पत्रकारिता साहित्य समाज का दर्पण हैं। लेकिन जब हम दर्पण देखे तो सबसे पहले हमें दर्द दिखाई दे। उसको हम महसूस करें। आमजन की समस्या, अपनी समस्या समझें और निराकरण के लिए पहल करें।

◼  मीनाक्षी नटराजन, पूर्व सांसद, मंदसौर

पत्रकारों की सुरक्षा में उचित कदम जरूरी

Screenshot_2019-09-17-20-51-29-210_com.whatsapp

वर्तमान में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की जरूरत है। पत्रकारों पर अपराधियों द्वारा हत्या जैसे जघन्य अपराध एवं हमलों को रोकने चाहिए। देश और प्रदेश की सरकार को पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर उचित कदम उठाना बहुत आवश्यक है।
◼ रमेश टांक, प्रदेश अध्यक्ष, मप्र आंचलिक पत्रकार संघ

इनके भी रहे प्रभावी विचार

वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र हरदेनिया भोपाल, डॉ. सोनाली नरगुन्दे, नीता सिसौदिया, सप्रे संग्रहालय भोपाल की निर्देशक डॉ.मंगला अनुजा, डॉ. गणपतसिंह चौहान उज्जैन आदि ने प्रभावी विचार व्यक्त किए।

समाजसेवियों का किया अभिनंदन

IMG_20190917_211434

कार्यक्रम में समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले प्रेस फोटो ग्राफर धरम वर्मा, रक्त मित्र दिलीप भंसाली, राजेश पुरोहित, नाहरु खान मंदसौर, विजयसिंह चौहान का अभिनन्दन किया गया। पश्चिम रेलवे के मण्डल रेल प्रबंधक रूपनारायण सुनकर का सफलतापूर्वक कार्य सम्पादन को लेकर अभिनन्दन किया गया। दायित्व को सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर प्रदेश अध्यक्ष श्री टांक का पत्रकार साथियों ने अभिनन्दन किया।

श्री टांक को सौपी प्रदेश की बागडोर

कार्यकारी अध्यक्ष रमेश टांक को संस्थापक विजयदत्त श्रीधर ने उनके सफल कार्य की सराहना करते हुए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की। श्री मदन काबरा को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत करने पर पत्रकारों ने हर्ष जताया।

यह थे उपस्थित

प्रादेशिक सम्मेलन संयोजक बेनाडिक कपूर, नुरुलहसन नूर गुना, कैलाश मुकाती मनावर, रमेश पाठक, खुशालसिंह पुरोहित, वीरेंद्र हितिया, संतोष धबाई, अब्दुल वाहिद रशीद, सुधीर शर्मा, राकेश कुमरावत, वाहिद खान, अतुल बागलीकर, सत्यनारायण सेन, अनवर कादरी, मुकेश गोस्वामी, गोविन्द बरोनिया, वली मोहम्मद मंसूरी, राकेश आडा, तेजेन्द्रसिंह शक्तावत, दिलीप कर्णधार, हरीश चौहान, सुश्री अदिति मिश्रा आदि उपस्थित थे। संचालन अब्दुल सलाम खोकर ने किया। आभार संतोष धबाई ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *