दिवाकर भवन पर 65 यंत्र का हुआ पांचवा अनुष्ठान : महा मांगलिक 19 सितंबरको,

हरमुद्दा
रतलाम/ जावरा, 18 सितंबर। दक्षिण सिंहनी श्री अजीतकुमारी जी महाराज साहब की सुशिष्या 65 यंत्र व तेला तप आराधिका श्री चंदनबाला जी म. सा.जिनशासन प्रभावीका श्री पद्मावती जी म.सा. आदि ठाणा 6 के सान्निध्य में दिवाकर भवन पर चल रहे 65 यंत्र के पांचवें अनुष्ठान आयोजन उल्लास के साथ संपन्न हुआ। जप, तप एवं मौन साधना की महा मांगलिक 19 सितंबर गुरुवार को दिवाकर भवन पर होगी।

श्रीसंघ के कार्यवाहक अध्यक्ष पुखराज कोचट्टा एवं कोषाध्यक्ष महावीर छाजेड़ ने बताया कि
ध्यान योगी आचार्य सम्राट डॉ. शिव मुनि जी महाराज साहब के जन्म जयंती मनाई गई। बड़ी संख्या में श्रावक श्राविका ने शामिल हुए। इस अवसर पर सामूहिक एकासन का आयोजन श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ द्वारा रखा गया। जिसमें 201 एकासन सागर साधना पर हुए।

जप, तप एवं मौन साधना की महा मांगलिक गुरुवार को

महासती श्री चंदनबाला जी महाराज साहब के 8 उपवास मौन साधना सहित जारी है जो 19 सितंबर को अभीग्रह फलने पर पारणा करेंगे। महाराज साहब की जप तप एवं मौन साधना की महा मांगलिक गुरुवार को प्रातः 8:15 बजे दिवाकर भवन पर होगी।

किया बहुमान

Screenshot_2019-09-18-21-59-23-639_com.google.android.gm

31 उपवास की उग्र तपस्या राकेश श्री श्रीमाल की पूर्ण हुई। श्री संघ द्वारा श्री श्रीमाल का बहुमान चांदी के कलस द्वारा किया गया। साथ ही मामा परिवार राजकुमार भावेश,अंकित हरण द्वारा भी शाल श्रीफल व मोतियों की माला से बहुमान किया गया। विनोद लुनिया एवं उषा लुनिया द्वारा आजीवन शीलव्रत के प्रत्याख्यान लिए। जिनका बहुमान साधना विजय कोचट्टा ने किया। जाप की प्रभावना श्री संघ एवं सुरेंद्र, महेश, मनीष मेहता परिवार द्वारा एवं प्रवचन की प्रभाव महासती चंदनबाला जी महाराज साहब एवं राकेश श्रीमाल के तप अनुमोदनार्थ शकांतादेवीजी अनिल, सुनील श्री श्रीमाल परिवार द्वारा रखी गई। संचालन महामंत्री कुणाल कोचट्टा एवं आकाश जैन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *