वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे म.प्र. निरामयम आयुष्‍मान भारत जनजागृति रैली निकाली -

म.प्र. निरामयम आयुष्‍मान भारत जनजागृति रैली निकाली

हरमुद्दा
रतलाम, 18 सितंबर। रतलाम जिले में मध्‍यप्रदेश निरामयम आयुष्‍मान भारत योजना की जनजागृति के लिए रैली निकाली गई। मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी ने बताया कि जिले में मध्‍यप्रदेश निरामयम पखवाडे का आयोजन 15 से 30 सितंबर के मध्‍य किया जा रहा है।

पखवाडे के आयोजन का उद्देश्य जनसामान्‍य को योजना की जानकारी देना एवं गैरसंचारी रोगों के प्रति चेतना लाना है ताकि कैंसर, मधुमेह और उच्‍च रक्‍तचाप जैसी बीमारियों से बचा जा सके।

हरी झंडी दिखाई

रैली को सर्जिकल स्‍पेश्लिस्‍ट डॉ. गोपाल यादव ने हरी झण्‍डी दिखाकर रवाना किया। रैली जिला चिकित्‍सालय से प्रारंभ होकर नाहरपुरा, धानमंडी से लोकेन्‍द्र टाकीज होते हुए पुन: जिला चिकित्‍सालय पहुंची। रैली में रतलाम के जिला चिकित्‍सालय में 23 सितम्‍बर को आयोजित होने वाले शिविर एवं कैंसर रोग के बचाव की जानकारी कैंसर सोसायटी के अशोक अग्रवाल द्वारा दी गई। इस अवसर कैंसर से बचाव संबंधी जानकारी के पेम्‍पलेट का वितरण किया गया। रैली के दौरान आरोग्‍यम नर्सिंग कालेज के हिमांशु जोशी, मांजरी राणावत, गोविंद काकानी, आशीष चौरसिया, लोकेश वैष्‍णव, श्रीमती पुष्‍पा दडिंग, शकीला खान, शरद शुक्‍ला एवं आरोग्‍यम नर्सिंग कालेज के 200 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे। आभार आशीष चौरसिया ने माना।

26 नए हेल्‍थ एंड वेलनेस सेंटर चिह्नित

रतलाम जिले के 15 प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र, 8 उपस्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों एवं 3 शहरी प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों को हेल्‍थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में सुदृढीकरण किया जा रहा है। इन केन्‍द्रों के निवासियों का सर्वे कर डाटा अपलोड किया जा र‍हा है। इस डाटा के आधार पर मरीजों को गैरसंचारी रोगों उच्‍च रक्‍तचाप, मधुमेह और कैंसर रोगों की उपचार तथा बचाव संबंधी गतिविधियां आयोजित की जाएगी। नियमित व्‍यायाम, योगाभ्‍यास, व्‍यसन मुक्ति आदि संबंधी परामर्श गतिविधियां आयोजित की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *