अतिवृष्टि से मकान क्षतिग्रस्त, मुआवजे का है इंतजार
हरमुद्दा
रावटी, 20 सितंबर। लगातार हो रही अतिवृष्टि से आदिवासी क्षेत्र का जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। आदिवासी किसानों की सोयाबीन, मक्का, कपास तथा कई दलहनी फसलें बर्बादी की ओर है। इस अतिवृष्टि से आदिवासियों के मकान भी क्षतिग्रस्त होकर गिर पड़े हैं।
समीप के गांव हरथल के मजरा भेरु पाड़ा में पीड़ित कृष्ण गोपाल पिता धनजी गरवाल व बाबू पिता हिरजी गरवाल के मकान अति वर्षा से धराशाई हो गए हैं। दोनों परिवार के लोग दूसरे के मकान में शरण लिए हुए हैं। हड़ताल के सरपंच थावर चंद गरवाल ने प्रशासन से मांग की है कि हरथल गांव की क्षतिग्रस्त फसलों व मकानों का मुआयना कर आदिवासी परिवारों को मुआवजा दिया जाए।
ग्राम हरथल के भेरु पाड़ा में क्षतिग्रस्त मकान।
छाया: पुरुषोत्तम पांचाल