रासेयो का स्वर्ण जयंती उत्सव : समाज सेवा का अवसर मिलता है सेवा गतिविधियों से : डॉ. वाते
हरमुद्दा
रतलाम, 24 सितंबर। राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों के माध्यम से समाज सेवा का अवसर मिलता है। पर्यावरण संरक्षण डिजिटल बैंकिंग आदि विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता करने से व्यक्तित्व का विकास होता है।यह विचार प्राचार्य डॉ. संजय वाते ने व्यक्त किए। डॉ. वाते शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना का स्वर्ण जयंती वर्ष कार्यक्रम आयोजित उपस्थित थे।
भजन व रंगारंग कार्यक्रम की हुई प्रस्तुति
राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक डॉ. एसएस मौर्य ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। डॉ. स्वाति पाठक ने महात्मा गांधी के विचार और युवा विषय पर व्याख्यान दिया । स्वयंसेवक संजय राठौड़ ने महात्मा गांधी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए की प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी ।
किया सम्मान
आयोजन में पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल चौधरी, आरएस जामोद को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। पूर्व स्वयं सेवकों को भी सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण डॉ. ललिता मरमट दिया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गोपाल सिंह खराड़ी राष्ट्रीय सेवा योजना गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। संचालन कु. सुमन पोरवाल एवं रागिनी यादव ने किया। आभार डॉ. धीरेंद्र केरवाल ने माना।